img-fluid

यूक्रेन जंग में खुलकर कूदा किम जोंग उन, पुतिन की मदद के लिए भेजेगा अपनी सेना

June 18, 2025

मास्‍को। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia–Ukraine War) के बीच उत्तर कोरिया (North korea) अब खुलकर रूस की मदद में सामने आ गया है। रूसी समाचार एजेंसी RIA नोवोस्ती के अनुसार, उत्तर कोरिया हजारों सैन्य निर्माण श्रमिक और बारूदी सुरंग हटाने वाले (डिमाइनर) रूस भेजने जा रहा है। यह जानकारी रूस के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी सर्गेई शोइगु ने अपने उत्तर कोरिया दौरे के दौरान दी।

बताया जा रहा है कि यह सभी मजदूर और विशेषज्ञ यूक्रेन युद्ध प्रभावित इलाकों, खासकर कुर्स्क क्षेत्र के पुनर्निर्माण में काम करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर कोरिया इससे पहले भी हजारों सैनिक और पारंपरिक हथियार रूस को भेज चुका है। दोनों देशों के बीच तेजी से बढ़ती सैन्य साझेदारी को लेकर पश्चिमी देशों में चिंता बढ़ रही है।


सर्गेई शोइगु और किम जोंग उन की हाल ही में हुई बैठक में रूस के कुर्स्क क्षेत्र के पुनर्निर्माण को लेकर विशेष चर्चा हुई थी।

क्यों अहम है यह कदम?
उत्तर कोरिया का यह कदम न केवल रूस के युद्ध प्रयासों को मजबूती देगा, बल्कि यह दुनिया को यह भी संकेत देता है कि मास्को और प्योंगयांग के रिश्ते पहले से कहीं ज़्यादा मजबूत हो चुके हैं। विश्लेषकों के मुताबिक, यह सहयोग आने वाले समय में रूस-उत्तर कोरिया के बीच गहरे सैन्य और तकनीकी गठबंधन का रास्ता खोल सकता है।

Share:

  • अब बिकेंगे ट्रंप मोबाइल, US राष्ट्रपति की फैमिली का नया बिजनेस; कैसे आईफोन को देगा टक्कर

    Wed Jun 18 , 2025
    नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति(us President) डोनाल्ड ट्रंप(donald trump) एक बिजनेसमैन (Businessman)भी हैं। वह और उनका परिवार सोशल मीडिया (Social media)कंपनी ट्रुथ से लेकर रियल एस्टेट कंपनी(real estate company) तक का संचालन करता है। अब डोनाल्ड ट्रंप फैमिली के नाम एक और बिजनेस जुड़ने वाला है और वह है मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved