
लंदन। ब्रिटेन में सितंबर 2022 को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का निधन हुआ था। एलिजाबेथ (Elizabeth) के निधन के 8 महीने बाद ब्रिटिश सिंहासन पर पहुंचे 74 वर्षीय किंग चार्ल्स और उनकी पत्नी क्वीन कैमिला (King Charles and his wife Queen Camilla) को 6 मई को वेस्टमिंस्टर एब्बे में एक धार्मिक समारोह में औपचारिक रूप से ताज पहनाया गया था। अब खबरें है कि जब से चार्ल्स इंग्लैंड के किंग बने है, तब से उनके घर के खर्चों में बढ़ोत्तरी हुई है। उनके घर के खर्चे बहुत ही ज्यादा बढ़ चुके हैं। अब इन बढ़ते खर्चों से निपटने के लिए किंग चार्ल्स ने बड़ा फैसला लिया है।
गर्म पानी से नहीं नहाएगा शाही परिवार
जानकारी के मुताबिक शाही परिवार के खर्च की वैल्यू 107.5 मिलियन पाउंड तक जा चुका है। इसकी वजह से शाही परिवार को लगातार दूसरे साल बचत में कटौती करनी पड़ी। इसके अलावा चार्ल्स पैसे बचाने और पर्यावरण की मदद करने की कोशिश में गैस हीटिंग बंद कर रहे हैं। लंदन के बकिंघम पैलेस के नवीनीकरण में भी शाही परिवार का 20.7 मिलियन पांउड खर्च करना पड़ गया है। खातों से इस बात का खुलासा हुआ है कि शाही परिवार ने पिछले साल गैस और बिजली पर 2.7 मिलियन पाउंड खर्च किए, जो पिछले 12 महीनों में 1.4 मिलियन पाउंड से ज्यादा है। किंग ने विंडसर कैसल में बिल कम करने के लिए थर्मोस्टैट्स को अब बंद किया जा रहा है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि किंग ने ये भी कहा है कि बकिंघम पैलेस के स्विमिंग पूल में हीटिंग बंद कर दी जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved