
भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) में वन विहार नेशनल पार्क (Van Vihar National Park) में आए किंग कोबरा (King Cobra) ‘नागार्जुन’ की मौत हो गई है. यह किंग कोबरा दो महीने पहले ही मैंगलोर (Mangalore) की वाइल्डलाइफ फैसिलिटी (Wildlife Facility) से लाया गया था. मंगलवार (17 जून) तक 5 साल के किंग कोबरा की सभी एक्टिविटी सामान्य नजर आ रही थीं. फिर अचानक बुधवार को उसकी मौत हो गई.
बुधवार (18 जून) की सुबह सीसीटीवी कैमरा में देखा गया कि कोबार में किसी तरह की हरकत नहीं हो रही है. यह देखकर देखभाल करने वाले और डॉक्टर्स की टीम किंग कोबरा के बाड़े में गए. जाकर देखा तो सांप मृत पाया गया. अब डॉक्टर्स ने किंग कोबरा का पोस्टमार्टम कराया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उसकी मौत कैसे हुई.
रिपोर्ट के मुताबिक, करीब दो महीने पहले 5 साल के नागार्जुन और 8 साल के नागशायना को मैंगलोर के पिलिकुला बायलॉजिकल पार्क से भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क लाया गया था. इन्हें बाघ के बदले एक्सचेंज किया गया था. बाघ द पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत दो बाघ कर्नाटक को दिए गए थे. इसके बदले दो किंग कोबरा भोपाल आए थे. दोनों ही सांपों पर दिन रात नजर रखी जा रही थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved