img-fluid

कर्नाटक से बाघ के बदले लाए गए किंग कोबरा ‘नागार्जुन’ की भोपाल में मौत

June 19, 2025

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) में वन विहार नेशनल पार्क (Van Vihar National Park) में आए किंग कोबरा (King Cobra) ‘नागार्जुन’ की मौत हो गई है. यह किंग कोबरा दो महीने पहले ही मैंगलोर (Mangalore) की वाइल्डलाइफ फैसिलिटी (Wildlife Facility) से लाया गया था. मंगलवार (17 जून) तक 5 साल के किंग कोबरा की सभी एक्टिविटी सामान्य नजर आ रही थीं. फिर अचानक बुधवार को उसकी मौत हो गई.


बुधवार (18 जून) की सुबह सीसीटीवी कैमरा में देखा गया कि कोबार में किसी तरह की हरकत नहीं हो रही है. यह देखकर देखभाल करने वाले और डॉक्टर्स की टीम किंग कोबरा के बाड़े में गए. जाकर देखा तो सांप मृत पाया गया. अब डॉक्टर्स ने किंग कोबरा का पोस्टमार्टम कराया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उसकी मौत कैसे हुई.

रिपोर्ट के मुताबिक, करीब दो महीने पहले 5 साल के नागार्जुन और 8 साल के नागशायना को मैंगलोर के पिलिकुला बायलॉजिकल पार्क से भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क लाया गया था. इन्हें बाघ के बदले एक्सचेंज किया गया था. बाघ द पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत दो बाघ कर्नाटक को दिए गए थे. इसके बदले दो किंग कोबरा भोपाल आए थे. दोनों ही सांपों पर दिन रात नजर रखी जा रही थी.

Share:

  • 'भारत में जो इंग्लिश बोलते हैं, उन्हें जल्द ही शर्म महसूस होगी', अमित शाह का बड़ा बयान

    Thu Jun 19 , 2025
    नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भारतीय भाषाओं (Indian Languages) के महत्व पर जोर देते हुए गुरुवार को कहा कि भारत की भाषाई विरासत को पुन: प्राप्त करने और देसी भाषाओं पर गर्व करने के साथ दुनिया (World) का नेतृत्व करने का समय आ गया है। एक पुस्तक विमोचन (Book Launch) कार्यक्रम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved