img-fluid

बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे किंग खान के लाडले Aryan Khan

December 08, 2022

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Aryan Khan) के लाडले बेटे आर्यन खान इन दिनों बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। हालांकि, वे एक्टिंग नहीं, बल्कि डायरेक्शन के जरिए अपने कैरियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। सोशल मीडिया (social media) के जरिए आर्यन खान (Aryan Khan) ने जैसे ही अपने पहले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट (announcement) की तो उनके फैंस ने उन्हें चीयर्स करना शुरू कर दिया।

रिर्पोट्स के मुताबिक आर्यन खान ने अपनी पहली स्क्रिप्ट पूरी कर ली है। वे इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। आर्यन ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्क्रिप्ट नोटबुक के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “रैप्ड विद राइटिंग (राइटिंग का काम खत्म)… एक्शन कहने का इंतजार नहीं कर सकता। “



तस्वीर में क्लैपरबोर्ड पर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट हुआ लिखा है। जिससे साफ है कि आर्यन डैड शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने जा रही फिल्म डायरेक्ट करेंगे। वहीं खबर यह भी है कि इस फिल्म में शाहरुख की लाडली सुहाना खान अभिनय करने वाली हैं, यानी अपने पहले प्रोजेक्ट में आर्यन बहन सुहाना को डायरेक्ट करने वाले हैं।

वहीं बेटे की इस पोस्ट पर शाहरुख खान ने रिप्लाई किया ‘वाउ…सोच रहा हूं…भरोसा किया है….सपना पूरा हो गया है, अब हिम्मत है…पहले प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं। यह हमेशा खास होता है।’ डैड शाहरुख के अलावा कई सेलेब्स भी आर्यन खान को शुभकामनाएं दे रहे हैं, जिनमें कैटरीना कैफ का नाम सबसे ऊपर है। सूत्रों के मुताबिक आर्यन खान जिस फिल्म को डायरेक्ट करने जा रहे हैं, वह एक थ्रिलर फिल्म हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में कथित ड्रग्स छापे में गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान सुर्खियों में आए थे। वे लगभग एक महीना ऑर्थर रोड जेल में भी रहे थे। हालांकि कुछ महीने पहले उन्हें इस मामले में क्लीन चिट भी मिल गई।

 

Share:

  • बेटे को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचीं Malaika Arora तो अरबाज ने फेरा मुंह

    Thu Dec 8 , 2022
    फिटनेस के साथ अपनी लव लाइफ (love life)  को लेकर चर्चा में रहने वाली छैयां-छैयां गर्ल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी (pregnancy) की खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल में सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही थी कि मलाइका अर्जुन कपूर के बच्चे की मां बनने वाली हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved