बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Aryan Khan) के लाडले बेटे आर्यन खान इन दिनों बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। हालांकि, वे एक्टिंग नहीं, बल्कि डायरेक्शन के जरिए अपने कैरियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। सोशल मीडिया (social media) के जरिए आर्यन खान (Aryan Khan) ने जैसे ही अपने पहले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट (announcement) की तो उनके फैंस ने उन्हें चीयर्स करना शुरू कर दिया।
रिर्पोट्स के मुताबिक आर्यन खान ने अपनी पहली स्क्रिप्ट पूरी कर ली है। वे इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। आर्यन ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्क्रिप्ट नोटबुक के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “रैप्ड विद राइटिंग (राइटिंग का काम खत्म)… एक्शन कहने का इंतजार नहीं कर सकता। “
वहीं बेटे की इस पोस्ट पर शाहरुख खान ने रिप्लाई किया ‘वाउ…सोच रहा हूं…भरोसा किया है….सपना पूरा हो गया है, अब हिम्मत है…पहले प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं। यह हमेशा खास होता है।’ डैड शाहरुख के अलावा कई सेलेब्स भी आर्यन खान को शुभकामनाएं दे रहे हैं, जिनमें कैटरीना कैफ का नाम सबसे ऊपर है। सूत्रों के मुताबिक आर्यन खान जिस फिल्म को डायरेक्ट करने जा रहे हैं, वह एक थ्रिलर फिल्म हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में कथित ड्रग्स छापे में गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान सुर्खियों में आए थे। वे लगभग एक महीना ऑर्थर रोड जेल में भी रहे थे। हालांकि कुछ महीने पहले उन्हें इस मामले में क्लीन चिट भी मिल गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved