img-fluid

Kiran Bedi को पुडुचेरी के उप-राज्‍यपाल पद से हटाया, सुंदराजन संभालेंगी उनका कार्यभार

February 17, 2021

नई दि‍ल्‍ली । पुडुचेरी की उप-राज्‍यपाल किरण बेदी को उनके पद से हटा दिया गया है। राष्‍ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति के अनुसार, किरण बेदी अब पुडुचेरी के उप-राज्‍यपाल पद पर नहीं रहेंगी। तेलंगाना की राज्‍यपाल तमि‍लिसाई सुंदराजन को पुडुचेरी के उप-राज्‍यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। उनका कार्यकाल पद ग्रहण करने के साथ शुरू होगा। आगे जब तक उप-राज्‍यपाल पद पर कोई नियमित नियुक्‍त‍ि नहीं होती वे यह कार्यभार संभालेंगी। इस घटनाक्रम पर अभी तक किरण बेदी की कोई टिप्‍पणी सामने नहीं आई है।


उल्‍लेखनीय है कि पुडुचेरी की नारायणसामी सरकार और उप-राज्‍यपाल के बीच पिछले काफी समय से अनबन चल रही थी तथा उन्‍हें पद से हटाने की मांग भी की जा रही थी। राज्‍य में हाल में राजनीतिक संकट भी पैदा हो गया है। हाल के दिनों में सत्‍ताधारी कांग्रेस से चार विधायकों ने इस्‍तीफा दिया है। वहीं मुख्‍यमंत्री ने दावा किया है कि उनकी सरकार को सदन में बहुमत हासिल है।

Share:

  • चोरी छिपे Covid Vaccine लगवाने पर पेरू की विदेश मंत्री को देना पड़ा इस्तीफा

    Wed Feb 17 , 2021
    लीमा । पेरू में कोरोना वैक्सीन को लेकर जंग छिड़ गई है। अधिकारियों और बड़े नेताओं द्वारा चोरी-छिपे कोरोना वैक्सीन लगवाने के खुलासे के बाद पेरू की विदेश मंत्री एलिजाबेथ एस्तेते को इस्तीफा देना पड़ा है। चोरी-छिपे हुए टीकाकरण की खबरों की वजह से लोगों में भारी आक्रोश है। पेरू के राष्ट्रपति फ्रांसिस्को सगास्ती ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved