
नई दिल्ली । पुडुचेरी की उप-राज्यपाल किरण बेदी को उनके पद से हटा दिया गया है। राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति के अनुसार, किरण बेदी अब पुडुचेरी के उप-राज्यपाल पद पर नहीं रहेंगी। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदराजन को पुडुचेरी के उप-राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। उनका कार्यकाल पद ग्रहण करने के साथ शुरू होगा। आगे जब तक उप-राज्यपाल पद पर कोई नियमित नियुक्ति नहीं होती वे यह कार्यभार संभालेंगी। इस घटनाक्रम पर अभी तक किरण बेदी की कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।
उल्लेखनीय है कि पुडुचेरी की नारायणसामी सरकार और उप-राज्यपाल के बीच पिछले काफी समय से अनबन चल रही थी तथा उन्हें पद से हटाने की मांग भी की जा रही थी। राज्य में हाल में राजनीतिक संकट भी पैदा हो गया है। हाल के दिनों में सत्ताधारी कांग्रेस से चार विधायकों ने इस्तीफा दिया है। वहीं मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि उनकी सरकार को सदन में बहुमत हासिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved