मुंबई। किरण खेर, (Kiran Kher) मल्टीपल मायलोमा नाम के ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं। पिछले चार साल से वह कैंसर से जंग (fight cancer) लड़ रही हैं। अभी उनकी सेहत में बहुत सुधार है, किंतु अभी तक वह कैंसर को हरा नहीं पाई हैं। ऐसे में वह इसके बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गईं। उन्होंने बताया कि कैसे इलाज के दौरान भी वह रिएलिटी टैलेंट शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ से मुंबई अप-डाउन किया करती थीं।
क्या बोलीं किरण खेर?
किरण खेर ने दिए इंटरव्यू में कहा, “मैंने एक्टिंग छोड़ दी थी। मैं सिर्फ ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ कर रही थी और इसके लिए इलाज के दौरान अपने होम टाउन चंडीगढ़ से मुंबई बाय रोड आया करती थी। जब मुझे कैंसर के बारे में पता चला तब मैंने सबसे दूरी बना ली, फिल्मों से भी, लेकिन इस शो को नहीं छोड़ा।”
अभी किरण की जंग जारी है
किरण खेर ने आगे कहा, “हम अक्सर सोचते हैं कि ये चीज हमारे नियंत्रण में है, लेकिन असल में उसे ईश्वर आकार देता है।” बता दें, इंटरव्यू के दौरान किरण ने बताया कि अभी कैंसर के साथ उनकी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। वह पहले से काफी बेहतर हैं, लेकिन जंग अभी भी जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved