
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कांग्रेस (Congress) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वोट चोरी (Vote Theft) वाले बयान पर करारा पलटवार किया. रिजिजू ने कहा, अगर दिक्कत है तो अदालत (Court) जाएं. खुद की विफलता को मानते नहीं हैं और EVM और सिस्टम को दोष देते रहते हैं. कर्नाटक में, तेलंगाना में, हिमाचल में कैसे जीते? पंजाब में आम आदमी पार्टी कैसे जीती? जब चुनाव होता है तो ये विदेश में घूमते रहते हैं तो कैसे जीतेंगे? रिजिजू ने कहा, उन्हें लगता है कि ZEN-G को भड़काकर अपने मंसूबे पूरे कर लेंगे, लेकिन उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि भारत का ZEN-G प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. वे देश विरोधी ताकतों से मिलकर काम कर रहे हैं लेकिन उसमें कभी सफल नहीं होंगे.
किरेन रिजिजू ने तंज कसते हुए कहा, हम लोगों ने कभी भी देश को गाली नहीं दी, लेकिन राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत को बदनाम करते हैं. जो अपने देश की छवि खराब करते हैं, वो कभी जनता का भरोसा नहीं जीत सकते. रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस की हार की असली वजह उसके नेता हैं, न कि चुनाव आयोग या वोटिंग सिस्टम. कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल या पंजाब में जब कांग्रेस जीतती है तो EVM सही होती है, लेकिन हारते ही मशीन खराब हो जाती है! ये जब चुनाव होता है तो विदेश घूमने निकल जाते हैं. जनता से जुड़ने की मेहनत करनी पड़ती है. जो देश विरोधी ताकतों से मिलकर राजनीति कर रहे हैं, उन्हें सफलता नहीं मिलेगी.
EVM और वोटर लिस्ट पर राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए रिजिजू बोले कि भारत का चुनाव सिस्टम पारदर्शी और मजबूत है. हर पोलिंग स्टेशन की वोटर लिस्ट वेबसाइट पर होती है. अगर किसी का नाम गलत है तो उसी समय शिकायत करने की व्यवस्था है. प्रक्रिया इतनी सरल और साफ है कि कोई भी गलती तुरंत पकड़ी जा सकती है. रिजिजू ने कहा कि तर्कहीन बातों का जवाब देना मुश्किल है, क्योंकि उनमें तर्क ही नहीं होता.
बीजेपी की जीत को लेकर रिजिजू ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 में हम रिकॉर्ड मार्जिन से जीते थे. मेहनत करनी पड़ती है जी, सिर्फ फोटो खिंचवाने से चुनाव नहीं जीते जाते. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, जिन्होंने कभी खेती नहीं की, वे खेत में जाकर फोटो खिंचवाते हैं. मछली पकड़ने का नाटक करते हैं, लेकिन जीवन में जाल फेंका नहीं. हम तो बचपन से मेहनत करते आए हैं.
रिजिजू ने कहा कि बीजेपी ने कभी एग्जिट पोल या ओपिनियन पोल को लेकर विवाद नहीं किया. 2004 में एग्जिट पोल हमारे पक्ष में थे, लेकिन जब परिणाम आए तो कांग्रेस जीती. हमने न चुनाव आयोग को गाली दी, न मीडिया को. लोकतंत्र में हार और जीत दोनों को स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब एग्जिट पोल कांग्रेस के पक्ष में जाते हैं तो मीडिया अच्छा लगने लगता है, लेकिन जैसे ही खिलाफ जाते हैं, वो मीडिया को गाली देने लगते हैं. ये गलत परंपरा है.
रिजिजू ने राहुल गांधी के बयानों पर तंज कसते हुए कहा, वो कहते हैं कि एटम बम फूटने वाला है, लेकिन उनका हाइड्रोजन बम कभी फूटता ही नहीं. किसी विषय पर गंभीरता नहीं होती, बस बयानबाजी चलती रहती है. बीजेपी की जीत को लेकर रिजिजू ने कहा कि पार्टी का सबसे बड़ा बल उसका संगठन और कार्यकर्ता हैं. हमारे कार्यकर्ता दिन-रात जनता के बीच रहते हैं. यही हमारी व्यवस्था है. यही वजह है कि जनता हमें बार-बार भरोसा देती है. रिजिजू ने कहा कि बिहार में भी जनता वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण से खुश है, लेकिन राहुल गांधी जैसे नेता बिना समझे आरोप लगाते हैं. कांग्रेस में समस्या सिस्टम की नहीं, राहुल गांधी की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved