img-fluid

हरियाणा में 26 जनवरी को होगी किसान महापंचायत, राकेश टिकैत ने भरी हुंकार

December 25, 2022

नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) (United Kisan Morcha (SKM)) 26 जनवरी को हरियाणा (Haryana) के जींद में एक ‘किसान महापंचायत’ (‘Kisan Mahapanchayat’) का आयोजन करेगा। एसकेएम नेताओं ने इस संबंध में शनिवार को करनाल में हुई एक बैठक के दौरान निर्णय लिया। बैठक में राकेश टिकैत (Rakesh Tikait), दर्शन पाल और जोगिंदर सिंह उगराहां समेत कई किसान नेता शामिल हुए।

दर्शन पाल ने बताया कि उत्तरी राज्यों की महापंचायत 26 जनवरी को जींद में होगी। एसकेएम के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बैठक में गणतंत्र दिवस (Republic day) मनाने और आधिकारिक सरकारी कार्यक्रमों को बाधित किए बिना राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद ट्रैक्टर रैलियां और सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।


इसमें कहा गया है कि एसकेएम 26 जनवरी को उसकी एकता को तोड़ने संबंधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की साजिश का पर्दाफाश करेगा।

दर्शन पाल ने कहा कि 26 जनवरी को एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान इस दिन अपनी मांगों के समर्थन में संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपेंगे। बयान में कहा गया है कि मार्च में दिल्ली में ‘किसान रैली’ का आयोजन किया जाएगा और इसकी तारीख की घोषणा 26 जनवरी को जींद में की जाएगी।

अब निरस्त किए जा चुके तीन विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले किसान मोर्चा ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी, किसानों के खिलाफ मामलों को वापस लेने, कर्ज माफी, बिजली बिल को वापस लेना और लखीमपुर खीरी की घटना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की है।

एसकेएम नेताओं ने पंजाब के फिरोजपुर में एक डिस्टिलरी और इथेनॉल संयंत्र के खिलाफ चल रहे आंदोलन के प्रति एकजुटता व्यक्त की। सांझा जीरा मोर्चा के बैनर तले ग्रामीण पिछले पांच महीनों से संयंत्र के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि आसवनी को बंद किया जाए क्योंकि यह कथित तौर पर वायु प्रदूषण के अलावा कई गांवों में भूमिगत जल को प्रदूषित कर रहा है।

Share:

  • ज्ञान विज्ञान का अनूठा संगम है लाला रामस्वरूप, मिलती है सटीक भविष्यवाणी

    Sun Dec 25 , 2022
    भोपाल : संस्कार शिक्षा (culture education) सहित जीवन के महत्वपूर्ण पलों को शुभ फलदाई बनाने सटीक, शुभ मुहूर्त, तिथियां व नक्षत्रों की सटीक गणना भविष्य का आईना दिखाते राशिफल, कुंडली मिलान, ग्रह नक्षत्र की दशा यानी पंचाग की बारीक से बारीक खूबी को समेटे लाला रामस्वरूप जी.डी. एंड संस पंचांग (Lala Ramswaroop GD And Sons […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved