img-fluid

अब ‘किसान रेल’ सप्ताह में तीन दिन चलेगी

September 07, 2020

नई दिल्ली । रेलवे ने भारी मांग को ध्‍यान में रखते हुए देवलाली-मुजफ्फरपुर द्वि-साप्ताहिक किसान रेल के फेरे को बढ़ाकर मंगलवार से त्रि-साप्ताहिक करने का निर्णय लिया है।

मध्य रेलवे (सीआर) के जनसंपर्क विभाग ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मध्‍य रेलवे सांगोला और मनमाड के बीच लिंक किसान रेल के फेरे को भी द्वि-साप्ताहिक से बढ़ाकर त्रि-साप्ताहिक कर देगी जिसे मनमाड में देवमाली-मुजफ्फरपुर किसान रेल से जोड़ा व अलग किया जाएगा।

रेलगाड़ी संख्या 00107/00108 देवलाली-मुजफ्फरपुर-देवलाली किसान रेल (त्रि-साप्ताहिक)
ट्रेन संख्या 00107 किसान रेल 8 सितम्बर से 25 सितम्बर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को देवलाली से पहले की ही तरह 18 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.45 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 00108 किसान रेल 10 सितम्बर से 27 सितम्बर तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं सोमवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन से 8 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13 बजे मनमाड पहुंचेगी।

ठहराव : नासिक रोड (केवल 00107 के लिए), मनमाड, जलगांव (केवल 00107 के लिए), भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया (केवल 00107 के लिए), गाडरवारा (केवल 00107 के लिए), नरसिंहपुर (केवल 00107 के लिए), जबलपुर , कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और दानापुर।

संरचना: इस ट्रेन में देवलाली से 5 पार्सल वैन होंगी।

सांगोला-मनमाड-दौंड के बीच ‘लिंक किसान रेल’ भी त्रि-साप्ताहिक चलाई जाएगी
रेलगाड़ी संख्या 00109/00110 सांगोला-मनमाड-दौंड (त्रि-साप्ताहिक) लिंक किसान रेल ट्रेन संख्‍या 00109 लिंक किसान रेल 8 सितम्बर से 25 सितम्बर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को सांगोला से 8.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.30 बजे मनमाड पहुंचेगी। ट्रेन संख्‍या 00110 लिंक किसान रेल 11 सितम्बर से 28 सितम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार, रविवार एवं मंगलवार को मनमाड से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.15 बजे दौंड पहुंचेगी।

ठहराव : 00109 के लिए – पंढरपुर, कुर्दुवाड़ी, दौंड, बेलवंडी, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, 00110 के लिए – अहमदनगर।

प्रथम परिचालन से लेकर अब तक लोडिंग लगभग 4 गुना बढ़ी
रेलवे के अनुसार, किसान रेल अपने उद्घाटन दिवस यानी प्रथम परिचालन 7 अगस्त को किसान रेल पर लोडिंग (लदान) 90.92 टन की हुई थी जो 14 अगस्त को 99.91 टन और 21 अगस्त को 235.44 टन रही। फेरे को 25 अगस्त से बढ़ाकर द्वि-साप्ताहिक कर दिया गया जब लोडिंग 273.74 टन थी जो 28 अगस्त को 277.64 टन और 1 सितम्बर को 354.29 टन रही। अब फेरे बढ़ा दिए जाने से लोडिंग में भी वृद्धि की संभावना है।

Share:

  • सुशांत प्रकरण : रिया चक्रवर्ती से आज फिर पूछताछ करेगा एनसीबी

    Mon Sep 7 , 2020
    मुंबई । सुशांत सिंह राजपूत मौत प्रकरण में ड्रग कनेक्शन के एंगल से रविवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती से लगातार 6 घंटे तक पूछताछ की। एनसीबी ने रिया को आज यानि सोमवार को फिर पूछताछ के लिए समन जारी किया है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि रिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved