img-fluid

मध्य प्रदेश में सस्पेंड होगी इन किसानों की ‘किसान सम्मान निधि’ सहायता, कारण भी जान लीजिए

April 30, 2025

भोपाल: मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh) मंत्रिमंडल (Cabinet) ने पराली जलाने (Burn Stubble) वाले किसानों को किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता (Financial Assistance) एक साल के लिए निलंबित करने को मंगलवार को मंजूरी दे दी. मंत्रिमंडल ने यह फैसला भी किया कि ऐसे किसानों की उपज एक साल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) के मुताबिक नहीं खरीदी जाएगी.

राज्य के शहरी विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, ‘पराली जलाकर प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ राज्य सरकार सख्त कदम उठा रही है, ताकि इस पर लगाम कसी जाए.’ उन्होंने कहा कि पराली जलाने वाले किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता को सरकार रोक देगी और उनकी उपज एक साल तक एमएसपी के मुताबिक नहीं खरीदी जाएगी.


उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार किसानों को दंडित नहीं करना चाहती लेकिन हमारे किसान भाइयों को अपने छोटे लाभ के लिए बड़ा नुकसान नहीं उठाना चाहिए. क्योंकि पर्यावरण प्रभावित होने से उनके अपने बच्चे भी पीड़ित होंगे.’ उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए यह फैसला जरूरी था. मध्यप्रदेश सरकार किसानों को किसान सम्मान निधि के रूप में हर साल 12,000 रुपये प्रदान करती है. इसमें से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6,000 रुपये दिए जाते हैं जबकि इतनी ही राशि राज्य सरकार भी किसानों के सम्मान में देती है.

विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए एक नयी स्थानांतरण नीति को भी मंजूरी दी. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में कई और फैसले भी लिए गए, जिसमें राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच फीसदी की वृद्धि और इसे केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर लाना शामिल है, जैसा कि पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की थी.

Share:

  • दिव्यांग और एसिड सर्वाइवर्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा कदम, KYC को लेकर होंगे बदलाव

    Wed Apr 30 , 2025
    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिव्यांगजनों और तेजाब हमले के पीड़ितों के लिए डिजिटल केवाईसी (ग्राहक को जानो) दिशा-निर्देशों में बदलाव का निर्देश देते हुए कहा कि डिजिटल पहुंच का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार का अभिन्न अंग है. न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति आर महादेवन की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved