
नई दिल्ली (New Delhi)। केकेआर (KKR) ने आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में केकेआर के गेंदबाजों और बल्लेबाजों (bowlers and batsmen) ने कमाल का प्रदर्शन किया। पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को 180 रनों का टारगेट दिया, जिसे केकेआर की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में जीत दर्ज करते ही केकेआर ने एक बड़ा रिकॉर्ड (big record) अपने नाम कर लिया।
केकेआर ने किया कमाल
इस मैच में केकेआर के लिए नितीश राणा ने धमाकेदार प्रदर्शन (big bang) करते हुए 51 रन बनाए। वहीं, अंत में आंद्रे रसेल ने 42 रनों का योगदान दिया। रिंकू सिंह ने 10 गेंदों में 21 रन बनाए। इन बल्लेबाजों की वजह से ही केकेआर की टीम मैच जीतने में सफल रही। इसी के साथ केकेआर आईपीएल के इतिहास में किसी विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। केकेआर ने अब पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 मैच जीत लिए हैं।
CSK को छोड़ा पीछे
आईपीएल में किसी विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत मुंबई इंडियंस ने दर्ज की हैं। मुंबई ने केकेआर के खिलाफ 23 मैच जीते हैं। फिर दूसरे नंबर पर केकेआर की टी हैं, जिसने पंजाब के खिलाफ 20 मैच जीते हैं। तीसरे नंबर पर सीएसके की टीम हैं, जिसने आरसीबी के खिलाफ 20 मुकाबले जीते हैं। पहले केकेआर टीम भी दूसरे नंबर पर थी, लेकिन पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करते ही केकेआर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
IPL में विरोधी के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीमें:
1. मुंबई इंडियंस ने केकेआर के खिलाफ 23 मैच जीते हैं।
2. केकेआर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 मुकाबले जीते हैं।
3. सीएसके ने आरसीबी के खिलाफ 20 मुकाबले जीते हैं।
4. मुंबई इंडियंस ने सीएसके के खिलाफ 20 मैच जीते हैं।
केकेआर ने जीता मैच
पंजाब की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 179 रन लगाए। इस मैच में पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने (12 रन), कप्तान शिखर धवन ने 57 रन बनाए। भानुका राजपक्षे अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन 15, जितेश शर्मा 21 और ऋषी धवन 17 रन बनाने में कामयाब रहे। आखिर में शाहरुख खान के बल्ले से 21 और हरप्रीत बरार ने 17 रन बनाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved