img-fluid

केकेआर के इस नए ब्रह्मास्त्र ने बजाई आरसीबी की बैंड, जाने कौन है ये धाकड़ मिस्ट्री स्पिनर?

April 07, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को मिस्ट्री स्पिनर काफी रास आते हैं, यही वजह है कि उनके पास कभी भी इस तरह के गेंदबाजों (bowlers) की कमी नहीं रही। वेस्टइंडीज (West Indies) के धाकड़ स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Naren) पिछले लंबे अरसे से उनके लिए यह भूमिका अदा करते नजर आ रहे हैं, वहीं पिछले 1-2 साल से वरुण चक्रवर्ती ने उनका साथ दिया है। अब केकेआर ने सुयश शर्मा (Suyash Sharma) के रूप में नया ब्रह्मास्त्र अपने खेमे में जोड़ा है जिसने अपने डेब्यू मैच में ही विपक्षी टीम की बैंड बजा दी। सुयश शर्मा ने आरसीबी के खिलाफ बतौर इंपैक्ट प्लेयर डेब्यू किया और इस दौरान उन्हें तीन सफलताएं मिली। आइए जानते हैं कौन है सुयश शर्मा और कैसे केकेआर ने इस मिस्ट्री स्पिनर को ढूंढा-

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने आईपीएल 2023 की नीलामी में सुयश शर्मा को खरीदने के बाद कहा था कि उन्होंने इस स्पिनर के लिए ज्यादा बजट तय किया था, मगर उन्हें वह 20 लाख रुपए के बेस प्राइज में ही मिल गए। वेंकी मैसूर ने कहा था कि सुयश केकेआर स्काउट की खोच हैं, जिसने उन्हें अंडर-25 मैच के दौरान पहचाना था।


सुयश शर्मा ने नहीं खेला कोई लिस्ट ए, फर्स्ट क्लास या टी20 मैच
दिल्ली के सुयश शर्मा का यह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में पहला टी20 मैच था। इससे पहले ना तो उन्होंने कोई टी20 मैच खेला ता और ना ही कोई लिस्ट ए या फर्स्ट क्लास मुकाबला। वह दिल्ली की अंडर-25 टीम के लिए खेलते हैं जहां से केकेआर उन्हें ढूंढ कर आई है।

सुयश शर्मा ने बतौर इंपैक्ट प्लेयर किया डेब्यू
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। केकेआर की प्लेइंग इलेवन शीट में सुयश का नाम नहीं था। उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के रूप में कप्तान नीतिश राणा ने दूसरी पारी में इस्तेमाल किया। राणा का यह पैंतरा सही पड़ा और इस स्पिनर ने अपने पहले ही मैच में तीन विकेट चटकार कमाल कर दिया। सुयश को दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और करण शर्मा के रूप में तीन सफलताएं मिली।

Share:

  • KKR के इस खिलाड़ी के नाम पर दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक से भी निकला आगे

    Fri Apr 7 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बल्लेबाज मंदीप सिंह (Mandeep Singh) गुरुवार रात आईपीएल 2023 के 9वें मुकाबले में एक बार फिर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड (shameful record) दर्ज हो गया है। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved