img-fluid

KL Rahul बने भारत के 34वें टेस्ट कप्तान, इस मामले में की MS धोनी की बराबरी

January 03, 2022

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट में उम्मीद थी कि विराट कोहली अपनी कप्तानी में भारत को टेस्ट सीरीज जिताकर इतिहास रचेंगे. लेकिन, इस उम्मीद को तगड़ा झटका तब लगा जब टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ये उनके इस टेस्ट में नहीं खेलने की खबर आई. अब विराट के नहीं खेलने का सीधा फायदा केएल राहुल को हुआ, जिन्हें टेस्ट कप्तानी में डेब्यू करने का मौका मिल गया.

केएल राहुल भारत के 34वें टेस्ट कप्तान बने हैं.वहीं 13 साल बाद ऐसा हुआ है जब कर्नाटक के किसी प्लेयर को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है. केएल राहुल टेस्ट कप्तान बनने वाले कर्नाटक के चौथे खिलाड़ी हैं. केएल राहुल से पहले 1980 में गुंडप्पा विश्वनाथ ने 2 टेस्ट, साल 2003 से 2007 के बीच राहुल द्रविड़ ने 25 टेस्ट और 2007-08 में अनिल कुंबले ने 14 टेस्ट में कप्तानी की.


भारत के लिए टेस्ट कप्तानी में डेब्यू कर केएल राहुल ने एमएस धोनी की भी बराबरी कर ली है. ये बराबरी सबसे कम फर्स्ट क्लास गेम्स में कप्तानी करने के बाद भारत के लिए टेस्ट कैप्टेंसी डेब्यू करने से जुड़ा है. टेस्ट में भारत की कमान संभालने से पहले राहुल ने भी धोनी की तरह सिर्फ 1 फर्स्ट क्लास मैच में कप्तानी की थी. इस मामले में रिकॉर्ड अजिंक्य रहाणे से जुड़ा है, जिनके पास फर्स्ट क्लास में कप्तानी का कोई रिकॉर्ड नहीं था और उन्होंने भारत के लिए टेस्ट कप्तानी में डेब्यू किया.

विराट कोहली की जगह जोहानिसबर्ग में टीम की कमान मिलने के बाद राहुल ने कहा कि, ” ये हर खिलाड़ी का सपना होता है और मुझे उम्मीद है कि मैं अपना बेस्ट दूंगा.

Share:

  • केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को ईडब्ल्यूएस कोटा मामले की सुनवाई करने का आग्रह किया

    Mon Jan 3 , 2022
    नई दिल्ली। केंद्र (Center) ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से नीट-एआईक्यू (NEET AIQ) मामले में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कोटा (Quota) पर मंगलवार (Tuesday) को सुनवाई (To hear) का अनुरोध किया (Urges) । न्यायमूर्ति डी.वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने इसपर कहा कि वे जल्द सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved