img-fluid

शतक के बाद फील्डिंग में भी केएल राहुल का कमाल, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किया ये काम

December 27, 2023

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए। टीम की तरफ से केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। उनकी वजह से ही टीम इंडिया सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।

केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल की बैटिंग की। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते 137 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे। राहुल विकेटकीपर के तौर पर डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। उनका विकेटकीपर के तौर पर ये पहला मैच है। बैटिंग के बाद जब राहुल विकेटकीपिंग करने उतरे तो उन्होंने मोहम्मद सिराज की गेंद पर एडेन मार्करम का बेहतरीन कैच पकड़ा। टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग करते हुए उनका ये पहला कैच है।


केएल राहुल क्रिकेट की दुनिया में तीनों फॉर्मेट में विकेटकीपर के तौर पर अपने पहले मैच में ही 50 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने वनडे में विकेटकीपर के तौर पर डेब्यू में 80 रन, T20I में डेब्यू पर 56 रन और टेस्ट में विकेटकीपर के तौर पर डेब्यू में 101 रन बनाए हैं।

केएल राहुल की गिनती भारत के बेहरतीन प्लेयर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने भारत के लिए 47 टेस्ट मैचों में 2642 रन, 75 वनडे मैचों में 2820 रन और 72 टी20 मैचों में 2265 रन बनाए हैं। वह एक बार क्रीज पर टिक गए तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है।

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बारी में 245 रन बनाए। केएल राहुल आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। जब रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने 17 रन और विराट कोहली ने 38 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 31 रनों की पारियां खेली। शार्दुल ठाकुर ने 24 रनों का योगदान दिया। अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए। नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट, मार्को जेसन और गेराल्ड कोएत्जी ने 1-1 विकेट चटकाया।

Share:

  • कांग्रेस के 'हैं तैयार हम' रैली पर अठावले का शायराना पलटवार, बोले- हम भी नहीं हैं कुछ कम, क्योंकि...

    Wed Dec 27 , 2023
    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है। सभी राजनीतिक दलों के नेता अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी अपने 138वें स्थापना दिवस पर महाराष्ट्र के नागपुर में मेगा रैली का आयोजन करने जा रही है। इस रैली को ‘हैं तैयार हम’ नाम दिया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved