img-fluid

केएल राहुल का बल्ले से इंग्लैंड में धमाल जारी, वीरेंद्र सहवाग को छोड़ा पीछे

July 12, 2025

डेस्क। भारत (india) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 387 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में भारतीय टीम भी अच्छी बैटिंग कर रही है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अर्धशतक लगा चुके हैं और जबरदस्त बैटिंग कर रहे हैं। इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही उन्होंने वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और पाकिस्तान के पूर्व ओपनर सईद अनवर (Saeed Anwar) को पीछे छोड़ दिया है।


केएल राहुल अब SENA देशों में एशियाई सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले वीरेंद्र सहवाग और सईद अनवर से आगे निकल गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में यह केएल राहुल का 19वां 50+ स्कोर है। वहीं SENA देशों में बतौर एशियाई ओपनर यह उनका 11वां 50+ स्कोर है। SENA देशों में बतौर एशियाई ओपनर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने वहां दूसरे नंबर पर हैं। वहीं अब 11 50+ स्कोर के साथ केएल राहुल तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। SENA देशों से यहां मतलब साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से है।

Share:

  • IIM कलकत्ता के बॉयज हॉस्टल में युवती से दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में किया रेप; आरोपी गिरफ्तार

    Sat Jul 12 , 2025
    जोका। कोलकाता (Kolkata) के दक्षिणी बाहरी इलाके जोका में प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान-कलकत्ता (Indian Institute of Management-Calcutta) के बॉयज हॉस्टल (Boys’ Hostel) में एक युवती (Young Girl) के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद आईआईएम संस्थान में हड़कंप मच गया है। आईआईएम कलकत्ता का कहना है कि पीड़िता (Victim) संस्थान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved