img-fluid

जर्मनी में रेलवे स्टेशन पर चाकू से हमला, एक महिला ने 17 लोगों को गोदा

May 24, 2025

डेस्क: जर्मनी के हैम्बर्ग सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर 39 वर्षीय महिला ने शुक्रवार (23 मई, 2025) शाम करीब छह बजे कई लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना के बाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस हमले में 17 लोग घायल हो गए, जबकि 4 की हालत गंभीर है, 6 गंभीर रूप से घायल, 7 को हल्की चोटें आई हैं. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस प्रवक्ता फ्लोरियन एबेनसेथ ने बताया कि घटना के पीछे कोई राजनीतिक मकसद नहीं है. फिलहाल हम मामले की जांच कर रहे हैं. बता दें कि घटना के वक्त महिला अकेली थी. जांच के दौरान पाया गया कि महिला के खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. वहीं घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसके अलावा वीडियो फुटेज के माध्यम से पूरी घटना का विश्लेषण किया जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने बताया कि यह हमला पूर्व नियोजित नहीं, बल्कि अचानक और व्यक्तिगत प्रतीत हो रहा है.

Share:

  • 'गुमशुदा मंत्री विजय शाह को ढूंढकर लाने वाले को 11 हजार का इनाम', कांग्रेस ने लगाए पोस्टर

    Sat May 24 , 2025
    इंदौर: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से सुर्खियों में आईं कर्नल सोफिया (Colonel Sofia) को लेकर बदजुबानी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) के खिलाफ हाई कोर्ट के निर्देश अनुसार एफआईआर दर्ज की गई है. इसके बावजूद अभी तक प्रदेश में वह कहीं दिखाई नहीं दिए. अब गायब मंत्री को लेकर कांग्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved