
जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्रातंर्गत घमापुर चौक पर स्कूटी से जा रहे एक 64 वर्षीय वृद्ध पर बाईक सवार युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे वृद्ध की जांघ पर गंभीर चोट आई है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस ने बताया कि भीम सोनकर उम्र 64 वर्ष निवासी मरहीमाता मंदिर भानतलेैया हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती शाम लगभग 7.30 बजे वह अपने घर मरहीमाता मंदिर भानतलैया से एक्सिस वाहन से भरतीपुर जा रहा था।
जैसे ही समदडिया काम्पलेक्स के पास मंदिर के सामने घमापुर चौक पहुंचा तो पीछे से मोटर सायकल जिसे अनमोल सोनकर चला रहा था तथा मंटू सोनकर बैठा था। उसके समीप पहुंचे, जिसके बाद मंटू सोनकर ने उसे मोटर सायकल में चलते समय चाकू से हमला कर वायें जांघ में चोट पहुॅचा दी। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved