अगर आप नई और ऑटोमेटिक कार (automatic car) लेने की सोच रहे हों तो इस समय आपके लिए सही मौका है, क्योंकि आज हम आपको देश की पांच ऑटोमेटिक कार के बारे में बता रहे हैं, जो इस समय सबसे सस्ता 5 सीटर कार है। अगर आपकी ज्यादातर ड्राइविंग (driving) किसी भीड़-भाड़ वाले इलाके में होती है तो आपके लिए ऑटोमैटिक कारें बेस्ट हैं। इनमें बार-बार क्लिच दबाने और गियर बदलने की जरूरत नहीं होती। इसीलिए अगर आप कोई ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली कुछ कुछ सस्ती कारों की जानकारी देंगे।
हुंडई सैंट्रो
नई हुंडई सैंट्रो में आपको इंजन विकल्पों के साथ में ट्रांसमिशन को लेकर भी विकल्प मिलता है। इसमें आपको एएमटी यूनिट भी मिलती है। कार का मैग्ना एएमटी वैरिएंट करीब 5.80 लाख (एक्स शोरूम) का है, जबकि एस्टा एएमटी वैरिएंट करीब 6.50 लाख (एक्स शोरूम) का है। हुंडई सैंट्रो में CNG इंजन भी मिलता है।
रेनो क्विड
रेनो क्विड के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वैरिएंट की कीमत करीब 5 लाख रुपये है। इसमें फ्रंट पावर विंडो, एयर कंडीशनर, सिंगल DIN म्यूजिक सिस्टम, USB पोर्ट, पावर स्टीयरिंग और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. यह 20km से ज्यादा तक का माइलेज देती है. इस समय कार पर ऑफर भी मिल रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved