img-fluid

पासपोर्ट बनवाने से पहले जान लें केंद्र सरकार के नियम और निर्देश

February 21, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi)। अगर आप पासपोर्ट (Passport) बनवाना चाहते हैं तो आपको केंद्र सरकार (Central government) के इस अलर्ट के बारे में जरूर जानना चाहिए वर्ना परेशानी में आ सकते हैं। केंद्र सरकार ने सोमवार को चेतावनी दी कि पासपोर्ट संबंधी सेवाओं की तलाश कर रहे लोग फर्जी वेबसाइटों या मोबाइल एप्लिकेशन (mobile app) के झांसे में ना आएं। एक सरकारी अलर्ट में कहा गया है कि अधिकारियों के संज्ञान में आया है कि कई फर्जी वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स आवेदकों से डेटा इकट्ठा कर रहे हैं और भारी शुल्क भी वसूल रहे हैं।

दूसरी ओर पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को आसान बनाने के वादे पर खरा उतरते हुए विदेश मंत्रालय ने एक नई सेवा ‘एमपासपोर्ट पुलिस ऐप’ लॉन्च की है। उम्मीद है कि नए ऐप से पासपोर्ट के लिए पुलिस वेरिफिकेशन करना आसान हो जाएगा। साथ ही अब यह प्रक्रिया भी पेपरलेस होने की उम्मीद है।

बता दें कि पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन पासपोर्ट जारी करने की प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस पूरी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार पहले ही कई कदम उठा चुकी है।
16 फरवरी को दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस/विशेष शाखा के जवानों को 350 मोबाइल टैबलेट भी दिए। इन टेबलेट्स से पुलिस कर्मी अब सत्यापन के लिए नागरिकों के घरों में आसानी से जा सकेंगे और अपनी रिपोर्ट कागज रहित और डिजिटल रूप से जमा कर सकेंगे।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, मोबाइल टैबलेट के जरिए यह उम्मीद की जा रही है कि वेरिफिकेशन में लगने वाला समय कम होगा. और 15 दिनों के बजाय सिर्फ 5 दिनों में सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। नागरिक सेवाओं में सुधार की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।



यानी अब पासपोर्ट बनने में करीब 10 दिन का समय लगेगा। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल यह टैबलेट सिर्फ दिल्ली पुलिस के अधिकार क्षेत्र के लिए जारी किया गया है।

इसके अलावा विदेश मंत्रालय भी नियमों में बदलाव कर रहा है ताकि नागरिकों के लिए पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को आसान बनाया जा सके। आपको बता दें कि हाल ही में हमारे सहयोगी फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि डाक विभाग के सहयोग से देशभर में पासपोर्ट सेवाओं में सुधार किया जा रहा है और इनमें पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) बनाने जैसे काम शामिल हैं। ये सेंटर देशभर में खोले जा रहे हैं।

पासपोर्ट सेवाओं के लिए भारत सरकार की एक ही आधिकारिक वेबसाइट है- जानें
पासपोर्ट सेवाओं के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पासपोर्टइंडियाडॉटजीओवीडॉटइन है जिसका लिंक ये है- www.passportindia.gov.in

बता दें कि देशभर में 555 पासपोर्ट केंद्रों का बड़ा नेटवर्क है। इनमें 36 पासपोर्ट कार्यालय, 93 पासपोर्ट सेवा केंद्र और 426 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र शामिल हैं।

डिजिलॉकर की मदद से देश भर के लोग अपने जरूरी दस्तावेजों जैसे पैन, आधार, मार्कशीट आदि को पेपरलेस मोड में सेव कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको हर जगह या पासपोर्ट केंद्र पर भौतिक दस्तावेज ले जाने की जरूरत नहीं है।

Share:

  • नेपाल के पशुपतिनाथ धाम में भारत और अन्य देशों से आए साधुओं की विदाई

    Tue Feb 21 , 2023
    काठमांडू (kathmandu)। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के लिए पशुपतिनाथ धाम (Pashupatinath Dham) आए भारत और अन्य देशों के संतों को विदाई दी गई। सोमवार को पशुपति क्षेत्र (Pashupatinath Dham)  विकास निधि ने उन्हें उपहार दिया और रुद्राक्ष की माला पहनाई। विदाई समारोह में सर्वश्रेष्ठ नागा बाबा को सर्वाधिक दक्षिणा मिली। पशुपति विकास निधि के कार्यकारी निर्देशक घनश्याम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved