
नई दिल्ली। पैंगोंग त्से झील (Pangong Tse Lake) के किनारे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी People’s Liberation Army (PLA) की ओर से बनाए गए पुल की तस्वीर दिखाकर एक न्यूज चैनल ने इसे चीन(China) का भारतीय सीमा(Indian Border) में किया गया निर्माण (Construction) बताया था। बाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने एक ट्वीट में इसके निर्माण पर भारत सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए थे। इस मामले में घबराने जैसा कुछ नहीं है। जिस इलाके में चीन (China) ने इस पुल का निर्माण किया है, वह उसकी नियंत्रित सीमा के 25 किलोमीटर अंदर है। इस इलाके पर पीएलए ने 1959 में ही कब्जा कर लिया था।
राहुल गांधी ने उठाए थे सवाल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया था कि चीन लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील पर एक पुल का निर्माण कर रहा है। इसे लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज भी कसा था। राहुल ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वह इस पुल का उद्घाटन करने भी जा सकते हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी सवाल उठाया और कहा कि यह चीनी सेना की हिम्मत को बढ़ा रहा है।
राहुल गांधी ने हिंदी में ट्वीट करते हुए आरोप लगाया था कि चीन हमारे देश में एक रणनीतिक पुल का निर्माण कर रहा है। पीएम की चुप्पी के कारण चीन की सेना की हिम्मत बढ़ रही है। अब डर है कि पीएम इस पुल का उद्घाटन करने के लिए भी जा सकते हैं। उन्होंने उत्तरी तट को पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील के दक्षिणी तट से जोड़ने वाले पुल की उपग्रह तस्वीरों को भी साझा किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved