img-fluid

फहाद अहमद संग शादी से पहले क्यों डरी हुई थीं स्वरा भास्कर, जानें

September 24, 2024

नई दिल्ली. साल 2024 में बॉलीवुड कपल (bollywood couple) सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (zaheer iqbal) का इंटरफेथ शादी से पहले साल 2023 में भी एक इंटरफेथ शादी सुर्खियों में रही. ये और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और सपा नेता फहाद अहमद (SP leader Fahad Ahmed) हैं. स्वरा ने फहाद को हमसफर बनाने का फैसला तो कर लिया था. लेकिन इस शादी से पहले वो खौफ में थीं. मन में एक डर ऐसा था, जो बार-बार शादी के बारे में सोचने पर मजबूर कर रहा था. हालांकि, बाद में उन्होंने सिर्फ अपने दिल की सुनी और फहाद से शादी कर ली.

स्वरा भास्कर की शादी भी खूब सुर्खियों में रही. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण दोनों का अलग-अलग धर्म का होना था. एक्ट्रेस ने समाज, सीमा और धर्म की दीवारों को लांघते हुए फहाद अहमद से शादी की थी, लेकिन ये फैसला उनके लिए बिलकुल भी आसान नहीं था. स्वरा इस से अपनी शादी के फैसले को लेकर काफी घबराई हुई थीं, जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने अब जाकर किया है.


स्वरा भास्कर ने साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने इन सब डरों के बावजूद फहाद से शादी क्यों की और इससे पहले उनके दिमाग में क्या-क्या चल रहा था. इस सभी बातों का जवाब एक्ट्रेस ने अमृता राव और आरजे अनमोल के शो ‘कपल ऑफ थिंग्स’ में बातचीत के दौरान दिया. उन्होंने बताया की फहाद से उनकी मुलाकात मुंबई में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई थी.

‘तनु वेड्स मनु’ एक्ट्रेस ने आगे बताया ‘हम दोनों ये मानने को तैयार नहीं थे कि हम दोनों के बीच कुछ हो सकता है, लेकिन हमारे आस-पास मौजूद लोग समझ चुके थे कि हमारे बीच कुछ तो है.’ स्वरा ने कहा, ‘एक समय आया जब मुझे समाज का डर लगने लगा. मैं वो इंसान नहीं हूं जो सोचे कि समाज क्या सोचेगा, लेकिन तब पता नहीं क्या हुआ. मैं लोगों के बारे में सोचने लगी थी. परिवार और दोस्त क्या बोलेंगे.’

एक्ट्रेस ने आगे अपने सबसे बड़े डर का बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘मुझे डर था कि मैं फहाद से शादी करूंगी तो मुझे बॉलीवुड वाले पार्टियों में नहीं बुलाएंगे. समझ नहीं आ रहा था कि मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा था. मैं धर्मनिर्पेक्षता के नारे लगा रही थी और दूसरी तरफ मेरे दिमाग में ये सब चल रहा था.’

स्वरा ने बताया कि इन सब चीजों के लेकर फिर उन्होंने अपने चाचा से बात की और फिर समझ आया कि फहाद ही उनकी पसंद है. एक्ट्रेस ने कहा कि चाचा ने मुझे समझाया कि अगर तुमको एक दूसरे शख्स में वह सभी गुण मिलेंगे जो आपको फहाद में पसंद हैं, जो आपकी अन्य सभी व्यावहारिक स्थितियों से भी मेल खाएगा, तो क्या आप उस पर विचार करेंगे? और मैंने अनजाने में कहा, ‘नहीं…’

एक्ट्रेस ने साझा किया, ‘उस पल, मुझे लगा कि मैं इतना डरा हुआ क्यों महसूस कर रही हूं? वह फहाद है, वह वही है. हर चीज़ उसे बनाती है जो वह है और हर चीज मुझे बनाती है जो मैं हूं. तो मुझे लगता है कि इससे मुझे मुक्ति मिल गई. तब मेरा सारा डर खत्म हो गया.’

इसके बाद 2023 में स्वरा ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत फहाद से शादी कर ली और सितंबर 2023 में बेटी राबिया का इस दुनिया में स्वागत किया, जो कल (23 सितंबर) ही 1 साल की हो गई हैं.

Share:

  • आशा भोसले ने पूछा- क्यों बढ़ रहे हैं तलाक के मामले? जानिए क्‍या कहा

    Tue Sep 24 , 2024
    मुंबई। पार्श्व गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) ने आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar) से अपने मन में उठ रहे सवालों के जवाब मांगे। उन्होंने तलाक (Divorce) के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से पूछा कि आजकल युवा इतनी जल्दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved