img-fluid

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कोहली ले सकते हैं ये बड़ा फैसला, टीम में होगी उथल-पुथल

July 11, 2021

नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार के बाद टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोई गलती नहीं दोहराना चाहेगी. ऐसे में इंग्लैंड में होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं

सीनियर खिलाड़ी की हो सकती है छुट्टी
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल की पहली पारी में 8 रन और दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे. पुजारा के इस प्रदर्शन के बाद उनके करियर की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. विरोधी टीम पर हावी होने के लिए डिफेंसिव होने की बजाय रन बनाने की जरूरत है, लेकिन पुजारा की बल्लेबाज में कोई दम नजर नहीं आया. टॉप ऑर्डर भारत की ताकत रहा है, जो टेस्ट मैचों में लगातार फ्लॉप हो रहा है.


अब नंबर तीन पर पुजारा की जगह को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी बार शतक दो साल पहले 2018 में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही लगाया था. पुजारा ने तब सिडनी में ही 193 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के बाद से उनका एक भी शतक नहीं आया है, जो टीम इंडिया के लिए चिंता की बात है. नंबर तीन पर पुजारा की जगह केएल राहुल बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

4 अगस्त से शुरू होगा भारत बनाम इंग्लैंड
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद अब भारतीय टीम को अगस्त-सितंबर में पांच टेस्ट खेलने हैं. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में होगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होगा. तीसरा टेस्ट मैच 25 से 29 अगस्त तक लीड्स और चौथा 2 से 6 सितंबर तक लंदन के द ओवल मैदान पर होगा. सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 10 सितम्बर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा.

Share:

  • पत्रकार को पीटने वाले आईएएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई संभव

    Sun Jul 11 , 2021
    लखनऊ। यूपी (UP) में एक आईएएस अधिकारी (IAS officer) के खिलाफ कार्रवाई (Action) की संभावना है, जिसका एक वीडियो पत्रकार को पीटते (Thrashed journalist) और उसका फोन तोड़ते हुए मोबाइल फोन कैमरे में कैद कर लिया गया था। उन्नाव में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के रूप में तैनात दिव्यांशु पटेल (Divyanshu Patel) पर टेलीविजन रिपोर्टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved