
नई दिल्ली। तस्वीर में विराट कोहली के चेहरे पर पूरी तरह केक लगा हुआ है। साथी खिलाड़ियों ने विराट कोहली के चेहरे पर केक थेरेपी की है।
हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले से पहले कोहली ने पत्नी अनुष्का और टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ शानदार बर्थडे सेलिब्रेट किया।
रॉयल चैलेंजर्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी है। वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही। शुक्रवार को एलिमिनेटर में उसका मुकाबला तीसरे स्थान पर रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से होगा।
कोहली ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। उन्होंने अभी तक 86 टेस्ट मैचों, 248 वनडे और 82 टी-20 मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया है। आईसीसी के बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में वह पहले स्थान पर हैं जबकि टेस्ट में वह नंबर-2 और टी-20 में नौवें नंबर पर हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved