img-fluid

कोलकाता के झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, 200 लोग बेघर, एक बुजुर्ग की जलकर मौत

February 10, 2025

कोलकाता । कोलकाता (Kolkata) के नारकेलडांगा इलाके (Narkeldanga area) में शनिवार रात भीषण आग (Fire) लगने से करीब 30 झुग्गियां (Slums) जलकर खाक हो गईं. इस हादसे में 65 साल के हबीबुल्लाह (Habibullah) की जलकर मौत हो गई, जबकि लगभग 200 लोग बेघर हो गए.

एक रिपोर्ट के मुताबिक फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि, शनिवार रात करीब 10 बजे झुग्गियों में आग लगने की खबर मिली. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. दमकल विभाग ने तुरंत मौके पर 17 दमकल गाड़ियां भेजीं और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

गोडाउन में मिला बुजुर्ग का शव
आग बुझाने के बाद दमकल कर्मियों को एक गोडाउन से हबीबुल्लाह का जला हुआ शव बरामद हुआ. माना जा रहा है कि आग फैलने के दौरान वहां फंस गए और बाहर नहीं निकल सके.


मंत्री फिरहाद हकीम ने किया दौरा, मुआवजे का ऐलान
रविवार को पश्चिम बंगाल के नगर विकास मंत्री और कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम घटनास्थल पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने आश्वासन दिया कि बेघर हुए परिवारों को अस्थायी आवास और वित्तीय सहायता दी जाएगी. साथ ही, मृतक के परिवार को कानूनी प्रावधानों के तहत मुआवजा देने की घोषणा भी की गई.

मंत्री हकीम के दौरे के बाद इलाके में हंगामा हो गया. कुछ झुग्गीवासियों ने स्थानीय पार्षद सचिन सिंह पर अवैध दुकानें और झुग्गियां बनवाने का आरोप लगाया, जिससे आगजनी जैसी घटनाएं होने का खतरा बढ़ गया. इस आरोप के बाद पार्षद समर्थकों और स्थानीय निवासियों के बीच झड़प हो गई, जिसे पुलिस ने बीच-बचाव कर शांत कराया.

Share:

  • अमेरिका : ट्रंप ने स्टील और एल्यूमिनियम आयातों पर 25 प्रतिशत टैरिफ का किया ऐलान, जानें किन देशों पर पड़ेगा असर

    Mon Feb 10 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने अमेरिका में सभी स्टील और एल्यूमिनियम (steel and aluminum) आयातों पर 25% शुल्क (25 percent tariff) लगाने की घोषणा करेंगे. ट्रंप ने कहा कि यह उनकी ट्रेड पॉलिसी में एक और बड़ा कदम होगा. ट्रंप ने कहा कि वह मंगलवार या बुधवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved