मुंबई। कोलकाता में हुए बलात्कार और हत्या के मामले (Kolkata Rape and Murder Case ) ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। एक तरफ, बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, लोग रैली कर सुरक्षा और जीवन जीने के अधिकार की मांग कर रहे हैं। इसी बीच ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) सड़क पर उतर आए हैं। विवेक अग्निहोत्री ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ हुए क्रूर बलात्कार और हत्या के खिलाफ हो रही रैली में हिस्सा लिया है।
क्या बोले विवेक अग्निहोत्री?
विवेक अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में कहा, “लोग बॉम्बे में बैठकर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट शेयर करके खुदको दिलासा दे रहे हैं कि चलो! इस विरोध में हमने अपना योगदान दे दिया। लेकिन किसी को तो सोशल मीडिया की दुनिया छोड़कर असल में विरोध करना पड़ेगा।”
नहीं हुआ था इस घटना पर यकीन
फिल्म निर्माता ने बताया कि जब उन्होंने इस घटना के बारे में सुना था तब उन्हें यकीन नहीं हुआ था। वह बोले, “मैं उस पीढ़ी से हूं जिस पीढ़ी को उनके मां-बाप समझाते थे कि ‘डॉक्टर भगवान होते हैं।’ मैं अभी तक हॉस्पिटल्स को सबसे सुरक्षित जगह मानता था। पहले 48 घंटों तक तो मैं इस घटना पर यकीन ही नहीं कर पा रहा था।”
सीबीआई को सौंपी गई है जांच
बता दें, इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है क्योंकि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कोलकाता पुलिस को यह मामला सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved