img-fluid

Kolkata Gang Rape:पीड़िता को गेट से घसीटकर अंदर ले गए दो आरोपी, CCTV फुटेज में पुष्टि

June 30, 2025

नई दिल्‍ली । कोलकाता (Kolkata’s)के लॉ कॉलेज (law college)में छात्रा के साथ गैंगरेप (gang rape)की घटना ने पूरे देश(country) को हिलाकर रख दिया है। वहीं इस मामले में राजनति भी शुरू हो गई है। शनिवार को पश्चिम बंगाल पुलिस(West Bengal Police) ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय एसआईटी गठित की है। वहीं कोलकाता पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज(CCTV footage shows) से पता चला है कि दो आरोपी पीड़िता को कॉलेज के गेट से घसीटकर अंदर ले गए थे।

25 जून को साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज के गार्ड रूम में 24 साल की छात्रा के साथ रेप किया गया। इस मामले में कॉलेज के एक पूर्व छात्र समेत तीन लोग आरोपी हैं। पीड़िता ने बताया कि आरोपी मनोजीत मिश्रा जब रेप कर रहा था तब अन्य दोनों आरोपी भी वहां मौजूद थे। पीड़िता ने उनके पैरों पर गिरकर रहम की भीख मांगी लेकिन उससे जबरदस्ती की गई। पुलिस ने कॉलेज के गार्ड को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि गार्ड कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा था। वहीं घटना के वक्त वह ड्यूटी पर था लेकिन उसने छात्रा को बचाने की कोशिश नहीं की।

मुताबिक पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि मनोजीत मिश्रा ने अन्य दो आरोपियों से छात्रा को अंदर लाने को कहा था। पुलिस अधिकारी ने कहा, सीसीटीवी फुटेज से महिला के आरोप सही साबित होते हैं। इसमें तीनों आरोपियों, महिला और गार्ड के मूवमेंट दिखाई देते हैं। फिलहाल फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है।


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुख्य आरोपी ने पीड़िता को शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन छात्रा ने इनकार कर दिया था। इसी का बदला लेने के लिए उसने गैंगरेप किया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया और वायरल करने की धमकी दी। मनोजीत मिश्रा टीएमसी की यूथ विंग का हिस्सा था। हालांकि टीएमसी ने कहा कि वह मनोजीत को कड़ी सजा दिलवाना चाहती है।

Share:

  • विकास और विरासत के बीच फंसा वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर, खतरे में आध्यात्मिक धरोहर

    Mon Jun 30 , 2025
    नई दिल्‍ली । यूपी में वृंदावन (Vrindavan in UP)के बांके बिहारी मंदिर(बांके बिहारी मंदिर ) का विकास करने और भीड़ नियंत्रित करने के उद्देश्य से सरकार कॉरिडोर(Government Corridor) बना रही है जिसे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने भी हरी झंडी दे दी है.लेकिन स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं.उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला मुख्यालय से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved