
जयपुर। गुलाबी नगर का प्रतिष्ठित ‘जयपुर ज्वैलरी शो‘ (जेजेएस) इस वर्ष कोविड़ महामारी की परिस्थितियों को देखते हुए आयोजित नहीं किया जायेगा। जेजेएस आयोजन समिति की बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत से यह निर्णय लिया है। जेजेएस अध्यक्ष विमल चंद सुराणा ने यह जानकारी दी। यह शो प्रति वर्ष दिसम्बर माह में सीतापुरा के जेईसीसी में आयोजित होता है।
जेजेएस सचिव, राजीव जैन ने बताया कि जेजेएस एक जिम्मेदार संस्था है और इस महामारी के प्रति सोशल रेस्पांसिबिल्टी निभाते हुए हमने यह शो अगले वर्ष आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस शो का 17वां संस्करण 24 दिसंबर से 27 दिसंबर 2021 को आयोजित किया जायेगा।
जेजेएस प्रवक्ता अजय काला ने बताया कि इस वर्ष जेजेएस-आईजे अवार्ड समारोह वर्चुअली आयोजित किया जायेगा। यह अवार्ड समारोह देशभर के आभूषण निर्माताओं एवं डिजाइनरों को उनकी प्रतिभा, रचनात्मकता एवं उत्पाद प्रदर्शन हेतु एक अनूठा मंच प्रदान करता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved