
डेस्क। बिहार (Bihar) निर्वाचन विभाग (Election Department) द्वारा चर्चित अभिनेता क्रांति प्रकाश (Kranti Prakash) और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) को राज्य स्तरीय स्वीप आइकॉन (State Level SVEEP Icon) के रूप में नामित किया गया है। यह नामांकन मतदाता जागरूकता (Nomination Voter Awareness) पर आधारित स्वीप अभियान को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। बता दें कि कांति प्रकाश और नीतू चंद्रा, दोनों ही बिहार के रहने वाले हैं और कई बॉलीवुड फिल्मों एवं शो में काम कर चुके हैं।
क्रांति प्रकाश एवं नीतू चंद्रा राज्य में मतदाता शिक्षा और जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। दोनों हस्तियां स्वीप (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के तहत विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने में अहम भूमिका अदा करेंगी। इनके मनोनयन संबंधी प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग से औपचारिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। आयोग को उम्मीद है कि जनप्रिय कलाकारों की इस भागीदारी से राज्य में मतदाता जागरूकता अभियान को नई ऊर्जा मिलेगी और ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान के लिए प्रेरित होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved