
जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट में उच्चाधिकारियों में फेरबदल किया गया है। मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के आदेश पर रजिस्ट्रार जनरल रहे राजेन्द्र कुमार वाणी को प्रतिनियुक्ति से लौटने पर उज्जैन के प्रधान एवं जिला सत्र न्यायधीश के रूप में पदस्थ किया गया है। वहीं मप्र हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार (सतर्कता) कृष्णमूर्ति मिश्र को हाईकोर्ट का रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया गया है। इस संबंध में मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के आदेश पर उक्त अधिसूचना जारी की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved