मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (kriti sanon) इस वक्त सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आएंगी। इस बीच कृति और प्रभास (Kriti and Prabhas) के अफेयर के चर्चे भी शुरू हैं। पिछले कुछ महीनों से ऐसी अफवाहें थीं कि कृति और प्रभास एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि अब कृति (Kriti) ने खुद इस बात का खंडन किया है। हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा किया है।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर #आस्क मी एनीथिंग सेशन आयोजित किया। इस सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे पूछा, ‘तुम्हारे बॉयफ्रेंड का नाम क्या है?’ तो कृति सेनन ने जवाब दिया, ‘यह एक रहस्य है… मेरे लिए भी’
आपको बता दें कि कृति सेनन और प्रभास के साथ रिलेशनशिप में होने की खबरों ने काफी जोर पकड़ा था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन का करियर ग्राफ इस समय काफी तेजी से ऊपर जा रहा है। कृति ने हाल के दिनों में कई बड़ी और हिट फिल्में दी हैं। कृति सेनन हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म शहजादा में नजर आई हैं। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास जादू दिखाने में नाकाम रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved