img-fluid

‘डॉन 3’ में एंट्री के सवाल पर कृति सेनन ने दिया बड़ा हिंट

June 16, 2025

मुंबई: साल 2023 में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने फिल्म ‘डॉन 3’ (Don 3) की अनाउंसमेंट (Announced) की थी, जिसकी शूटिंग (Shooting) पिछले साल से शुरू होने वाली थी. हालांकि, कई वजहों से फिल्म की शुरुआत में काफी वक्त लग गया. डॉन के तीसरे पार्ट में लीड रोल में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) नजर आने वाले हैं. हालांकि, रणवीर के अपोजिट पहले कियारा आडवाणी नजर आने वाली थीं, लेकिन उन्होंने प्रेगनेंसी के चलते फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान देने के चलते फिल्म छोड़ दी है. अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म में कृति सेनन (Kriti Sanon) की एंट्री हो गई है.


साल 2006 में शाहरुख खान डॉन के तौर पर सामने आए थे, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा लीड एक्ट्रेस के तौर पर थीं. इसके बाद से फिल्म का सीक्वल साल 2011 में रिलीज हुआ, जो कि हिट था. अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह होंगे, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि इसमें उनकी लेडी डॉन की जगह कृति सेनन निभाने वाली हैं.

‘डॉन 3’ के साथ कृति का नाम जुड़ने की अभी केवल अटकलें लगाई जा रही हैं, क्योंकि इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. लेकिन, हाल ही में पैपराजी के सामने कृति ने इस फिल्म को लेकर हिंट दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पैपराजी उन्हें ‘डॉन 3’ और लेडी डॉन कहकर चिढ़ा रहे हैं. इस के रिप्लाई में एक्ट्रेस ने तो कुछ भी नहीं कहा है. लेकिन, उनका मुस्कुराता चेहरा उनके फिल्म से जुड़े होने को लेकर इशारा कर रहा है.

Share:

  • कपिल के शो में सिद्दू की वापिसी, अर्चना से ज्यादा होगी फीस!

    Mon Jun 16 , 2025
    मुंबई। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) फिर एक बार वापसी करने जा रहा है। मेकर्स ने इस सीजन में कई चीजें नई करने जा रहे हैं, जिनमें सबसे खास है अर्जना पूरण सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की जज के तौर पर वापसी। ओटीटी पर कपिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved