मुंबई (Mumbai) । बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ ”शहजादा” (shahajaada) का प्रमोशन कर रही हैं। यह फिल्म साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ”अला वैकुंठप्रेमुलु” (Ala Vaikunthapremulu) की रीमेक है, जिसमें मूल रूप से उनके साथ पूजा हेगड़े ने अभिनय किया था।
इस बीच, कृति की अगली फिल्म ”आदिपुरुष” भी टीजर के लॉन्च के बाद अपने वीएफएक्स को लेकर काफी चर्चा में रही। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बात की। कृति फिल्म में माता सीता की भूमिका करती नजर आएंगी, जबकि अभिनेता प्रभास राम की भूमिका निभाएंगे। कृति ने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है जिस पर पूरी टीम को बेहद गर्व है। मैं आशा और प्रार्थना करती हूं कि लोग भी इस पर उतना ही गर्व करें। यह कुछ ऐसा है जो हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह हमारे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह उससे कहीं अधिक है। मुझे उम्मीद है कि इसे इसका हक मिलेगा। मुझे लग रहा है कि यह होगा।
यह फिल्म 16 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है। इसका निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं, जिनकी आखिरी फिल्म ”तान्हाजी द अनसंग हीरो” थी। सैफ अली खान इसमें रावण की भूमिका निभाएंगे, जबकि सनी सिंह लक्ष्मण के रूप में नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved