
मुंबई। एआर रहमान (AR Rehman) के सुपरहिट ट्रैक, ‘परम सुंदरी’ से इंटरनेट सनसनी पैदा करने के बाद कृति सैनन (Kriti Sanon) फिर धमाल मचाने वापस आ गई हैं. इस बार उनके साथ राजकुमार राव (Rajkummar Rao) भी है जो अपकमिंग फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ (Hum Do Hamare Do) के ट्रैक ‘बांसुरी’ (Bansuri) में धमाका करते दिख रहे हैं. सचिन-जिगर का ये सॉन्ग ‘बांसुरी’ (Bansuri) एक फुट-टैपिंग ट्रैक है. कृति सैनन (Kriti Sanon) , राजकुमार राव (Rajkummar Rao) दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री(sizzling chemistry) इस गाने को एक ऑडियो ट्रीट जितना ही विजुअल बना रही है.
गाने के बारे में बात करते हुए, संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने कहा कि ‘बांसुरी’ एक जीवंत ट्रैक है जो निश्चित रूप से युवा लोगों के बीच पसंदीदा है. हमने भारतीय बांसुरी के जादू को देसी बीट्स के फंकी आकर्षण के साथ मिश्रित किया है. यह विचित्र, ताजा और आकर्षक नंबर है. पीयूष-शाजिया द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इस ट्रैक को शेली ने लिखा है और इसे असीस कौर, आईपी सिंह, देव नेगी के साथ-साथ संगीतकार सचिन-जिगर ने गाया है.
फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताती है जो माता-पिता को गोद लेने की एक अजीब योजना तैयार करता है ताकि वह अपने प्यार से शादी कर सके. इसमें परेश रावल और रत्ना पाठक शाह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. दिनेश विजन द्वारा निर्मित और अभिषेक जैन द्वारा निर्देशित ‘हम दो हमारे दो’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 29 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved