img-fluid

KRK ने फिर लगाया बॉलीवुड वालों पर जेल भेजने का इल्जाम, ‘विक्रम वेधा’ को लेकर कही ये बात

September 17, 2022

डेस्क। कमाल आर खान यानी केआरके अक्सर ही अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। बीते दिनों अपने विवादित ट्वीट के चलते जेल में रहने के बाद केआरके फिर से अपने पुराने तेवर में लौट आए हैं। हाल ही में केआरके ने ट्वीट कर कहा था कि उनकी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर नहीं हैं। लेकिन अब उन्होंने एक और ट्वीट कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी और ‘विक्रम वेधा’ को लेकर बात की है। ऐसे में लोग भी हैरान हो गए हैं और उनके पुराने ट्वीट को लेकर सवाल कर रहे हैं।

दरअसल, केआरके ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा, ‘मैं विक्रम वेधा का रिव्यू जरूर करूंगा, अगर फिल्म की रिलीज से पहले बॉलीवुड वाले मुझे दोबारा जेल में नहीं डालते हैं तो।’ बता दें कि ‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।


केआरके इस ट्वीट को करण जौहर से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसे में एक यूजर केआरके के करण जौहर के उनके गिरफ्तारी के पीछे की वजह न होने वाले ट्वीट को पोस्ट कर पूछा, ‘तो ये क्या था।’ वहीं, एक अन्य ने लिखा, ‘आपने खुद कहा कि करण जौहर और उनकी फिल्मों का आपकी गिरफ्तारी से कोई लेना देना नहीं है’, तो अन्य ने लिखा, ‘भाई कहना क्या चाहते हो कभी कहते हो बॉलीवुड वालों ने नहीं भेजा जेल और अभी बोल रहे हो कि उन्होंने भेजा।’

बता दें कि बीते दिनों केआरके ने ट्वीट कर कहा था, ‘कई लोग कह रहे हैं कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर का हाथ था। लेकिन यह सच नहीं है। करण जौहर, शाहरुख खान, अजय देवगन, आमिर खान और अक्षय कुमार, इन सभी का मेरी गिरफ्तारी से लेना देना नहीं है। वहीं, केआरके को 2020 के दिवंगत अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर हिरासत में लिया गया था। इसके अलावा उन पर छेड़छाड़ का भी आरोप था।

Share:

  • सुकेश चंद्रशेखर के साथ शादी करना चाहती थीं जैकलीन फर्नांडीज, अक्षय-सलमान ने दी थी ठग के खिलाफ चेतावनी

    Sat Sep 17 , 2022
    डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जैकलीन, 200 करोड़ रुपये के रंगदारी मामले के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ संबंधों के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं। मामले की जांच कर रही ईओडब्ल्यू ने बीत दिनों कई बड़े खुलासे किए थे। वहीं अब खबर आ रही है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved