मुंबई (Mumbai)। सलमान खान (Salman Khan) स्टारर ‘किसी का भाई किसी की जान’ (kisee ka bhaee kisee kee jaan) 21 अप्रैल को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म की रिलीज में सिर्फ एक दिन बाकी है। सलमान खान के साथ अन्य कलाकार भी फिल्म का जमकर प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं, वहीं अभिनेता केआरके उर्फ कमाल आर खान (KRK) ने भविष्यवाणी की है कि सलमान खान की फिल्म नहीं चलेगी। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म के मेकर्स की भी आलोचना की है।
केआरके (KRK) ने ट्वीट किया, ‘मेरे सूत्रों के मुताबिक कल ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रोड्यूसर अपनी रेपुटेशन बचाने के लिए 20 करोड़ रुपये के टिकट खुद खरीदेंगे। लेकिन सच तो यह है कि डूबने वाले को कोई नहीं बचा सकता। जनता उसे सड़कों पर लाएगी और उसे दिखाएगी कि वह किस लायक है।’ केआरके ने इस ट्वीट में बिना नाम लिए सलमान खान की आलोचना की है।
इस बीच, यह पहली बार नहीं है जब केआरके ने सलमान खान की आलोचना की है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने पर उन्होंने सलमान की हाइट का मजाक उड़ाया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved