
नयी दिल्ली । श्रीलंका में आज मेजबान श्रीलंका (Shrilanka) और भारत (India) के बीच खेले जाने वाला दूसरा टी20 मुकाबला स्थगित (T20 match postponed) कर दिया गया है। टीम के अहम खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं (Krunal Pandya is found Covid-19 positive), जिसके बाद मैच को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।
दोनों टीमों के खिलाड़ी ही आइसोलेशन में चले गए हैं और अब सभी के टेस्ट किए जाएंगे और अगर ये टेस्ट निगेटिव आते हैं, तो दूसरा टी20 मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। फिलहाल भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त है। पिछले मुकाबले में टीम धवन ने मेजबानोंको 38 रन से धूल चटायी थी। बहरहाल, क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) का कोविड-19 पाया जाना टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई की नींद उड़ाने के लिए काफी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved