नई दिल्ली। द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में लोगों को ‘सपना ब्यूटीपार्लर वाली’ बन कर हंसाने वाले कृष्णा अभिषेक इन दिनों काफी चर्चा में हैं। बता दें कि सालों पहले जब कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने अपना करियर शुरू किया था तो उन्हें सिर्फ ‘गोविंदा का भांजा’ कहकर पुकारा जाता था। कृष्णा काम तो कर रहे थे लेकिन उनकी पहचान सिर्फ गोविंदा के भांजे के तौर पर हुआ करती थी। कृष्णा ने बीते कुछ सालों में जीतोड़ मेहनत की है और अपनी अलग पहचान बनाई है।
वहीं कृष्णा के वर्क फ्रंट के बारे में तो फैंस को अच्छी तरह पता है. द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) से लेकर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ फिल्म बोल बच्चन (Bol Bachchan) में काम करने तक कृष्णा ने हर क्षेत्र में खुद को साबित किया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कृष्णा एक कमाल की लाइफस्टाइल मेनटेन करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved