img-fluid

क्षत्रिय समाज किसी पार्टी से बंधा हुआ नहीं है – पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह

September 24, 2025


पटना । पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (Former Union Minister RK Singh) ने कहा कि क्षत्रिय समाज (Kshatriya Community) किसी पार्टी से बंधा हुआ नहीं है (Is not tied with any Party) । क्षत्रिय समाज उस पार्टी का समर्थन करेगा, जो समाज को सबसे ज्यादा टिकट और सम्मान देगी।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह (आरके सिंह) ने क्षत्रिय समाज से एकजुट होने का आह्वान करते हुए राज्य का सियासी पारा चढ़ा दिया है। शारदीय नवरात्र के अवसर पर क्षत्रिय कल्याण संगठन के नए कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगर क्षत्रिय समाज अब भी बंटा रहा, तो आने वाले सालों में उसकी राजनीतिक हैसियत खत्म हो जाएगी। राज कुमार सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में क्षत्रिय समाज उस पार्टी का समर्थन करेगा, जो समाज को सबसे ज्यादा टिकट और सम्मान देगी। उन्होंने कहा, “हम किसी पार्टी से बंधे नहीं हैं। जो हमारी हिस्सेदारी देगा, हम उसी के साथ खड़े होंगे, चाहे वह महागठबंधन हो या एनडीए।” उन्होंने आह्वान किया कि बिहार के हर जिले में जाकर समाज के लोगों को जागरूक करें और यह देखें कि कौन-सी पार्टी क्षत्रिय समाज के हक में खड़ी है।

आरके सिंह ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के मंच पर एक भी राजपूत चेहरा नहीं दिखता। उन्होंने कहा, “हमें बोलने में कोई शर्म नहीं है। सामने वाला अगर जातिवाद करता है, तो हमें भी अपने अस्तित्व के लिए लड़ना पड़ेगा।” उन्होंने कहा कि अब क्षत्रिय समाज को भावनात्मक नहीं, रणनीतिक वोटर बनना होगा, ऐसा वोटर जो अपनी ताकत पहचानता हो और उसका सही इस्तेमाल करता हो। आरके सिंह ने अपनी निजी जिंदगी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कभी जात-पात नहीं किया। सभी जातियां उनके लिए बराबर हैं, लेकिन चोरों से शुरू से नफरत रही है। हालांकि, हाल की घटनाओं ने उनकी सोच में बड़ा बदलाव ला दिया है।

उन्होंने बिहार की राजनीति में जातिवाद पर कहा, “कुछ व्यक्तियों ने हमारे समाज को बांट दिया। रामविलास ने पासवान समाज को एकजुट किया और लालू प्रसाद ने यादवों को जोड़ा। कुशवाहा समाज एकजुट होकर वोट करता है। जहां इंडिया गठबंधन को जिताने का मैसेज जाता है, वहां वोट डालते हैं। लालू जहां कहते हैं, सारे यादव वही वोट करते हैं। अगर हमारी पार्टी यादव को खड़ा करेगी और राजद ब्राह्मण को, तो यादव लालू को ही वोट देंगे। यही आज की पार्टी पॉलिटिक्स है, जबकि हम-आप बिखरे हुए हैं।” इस दौरान, आरके सिंह ने बिहार की एनडीए सरकार को भी निशाने पर लिया। उन्होंने भ्रष्ट की बात करते हुए मंत्रियों व नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “भ्रष्ट, अपराधी और चरित्रहीन लोगों से उनकी गहरी नफरत है।”

आरके सिंह ने कहा, “मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि जब मैं पद पर था, तो किसी अधिकारी या ठेकेदार को भ्रष्टाचार करने की हिम्मत नहीं हुई। वे डरते थे कि हम भ्रष्टाचार करेंगे तो गर्दन काट देंगे।” उन्होंने आगे बोला कि भ्रष्टाचार पर बोलना उनकी आदत रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “अभी हमने कम ही बोला है। मैं बिहार के गृह सचिव भी रह चुका हूं, मेरे पास सबका हिसाब है। अगर कोई चू-चपड़ करेगा, तो सबकी बखिया उधेड़ देंगे। बिहार के लोग भ्रष्ट लोगों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। भ्रष्ट और चरित्रहीन नेता धरती पर बोझ हैं।”

Share:

  • 'हमने सिर्फ 6 सीटें मांगी और...', महागठबंधन में शामिल होने के लिए लालू यादव के सामने ओवैसी ने रखी थी डिमांड

    Wed Sep 24 , 2025
    डेस्क: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बिहार (Bihar) की सियासत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पर अक्सर आरोप लगाया जाता है कि वह गठबंधन (Alliance) नहीं करना चाहती, लेकिन यह सच नहीं है. ओवैसी ने दावा किया कि अख्तरुल इमान ने लालू यादव को दो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved