मुंबई। सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) ने अपनी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्या (Rita Bhattacharya) के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है। इसके अवाला उन्होंने मुआवजे के तौर पर 30 लाख रुपये की मांग की है और उन इंटरव्यूज को हटाने की भी डिमांड की है जिनमें रीता भट्टाचार्य (Rita Bhattacharya) ने कुमार सानू को लेकर कई दावे किए हैं।
क्या है मामला
याचिका के मुताबिक रीता ने कई एंटरटेनमेंट प्लैटफॉर्म जैसे विरल भयानी और फिल्म विंडो में कुमार सानू पर आरोप लगाया है कि उन्होंने रीता के साथ प्रेग्नेंसी के दौरान गलत बिहेव किया था। रीता का दावा था कि कुमार सानू ने उन्हें भूखा रखा, किचन में बंद किया। यहां तक कि दूध और मेडिकल केयर भी नहीं दी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्होंने कोर्ट प्रोसिजर जारी रखे थे।
याचिका में क्या बताया गया
सना रईस खान ने कुमार सानू की वकील
बता दें कि इस अर्जी को वकील सना रईस खान के जरिए याचिका दर्ज की है जो बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट भी रही हैं।
बता दें कि कुमार सानू और रीता का 2001 में तलाक हो गया था। दोनों का बेटा है जान कुमार सानू जो बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट बनकर आए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved