img-fluid

कुमार सानू ने एक्स वाइफ के खिलाफ दर्ज किया मानहानि का केस

December 18, 2025

मुंबई। सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) ने अपनी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्या (Rita Bhattacharya) के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है। इसके अवाला उन्होंने मुआवजे के तौर पर 30 लाख रुपये की मांग की है और उन इंटरव्यूज को हटाने की भी डिमांड की है जिनमें रीता भट्टाचार्य (Rita Bhattacharya) ने कुमार सानू को लेकर कई दावे किए हैं।
क्या है मामला

याचिका के मुताबिक रीता ने कई एंटरटेनमेंट प्लैटफॉर्म जैसे विरल भयानी और फिल्म विंडो में कुमार सानू पर आरोप लगाया है कि उन्होंने रीता के साथ प्रेग्नेंसी के दौरान गलत बिहेव किया था। रीता का दावा था कि कुमार सानू ने उन्हें भूखा रखा, किचन में बंद किया। यहां तक कि दूध और मेडिकल केयर भी नहीं दी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्होंने कोर्ट प्रोसिजर जारी रखे थे।

याचिका में क्या बताया गया



मानहानि की याचिका में यह बताया गया है कि इन बयानों से कुमार सानू की इमेज को काफी नुकसान पहुंचा है और उन्हें मेंटल स्ट्रेस से भी गुजरना पड़ा। रीता और मीडिया पोर्टलर्स को लीगल नोटिस भेज दिया गया है। इन फेक आरोपों से सिंगर की सोशल मीडिया पर और उनके प्रोफेशनल सरकल में इमेज खराब हुई है। इससे उन्हें आर्थिक और रेपुटेशनल नुकसान हुआ है। वैसे रीता ने इसके अलावा यह भी आरोप लगाए कि शादी के दौरान कुमार सानू के कई अफेयर थे।

सना रईस खान ने कुमार सानू की वकील

बता दें कि इस अर्जी को वकील सना रईस खान के जरिए याचिका दर्ज की है जो बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट भी रही हैं।

बता दें कि कुमार सानू और रीता का 2001 में तलाक हो गया था। दोनों का बेटा है जान कुमार सानू जो बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट बनकर आए थे।

Share:

  • शांति वार्ता फेल हुई तो यूक्रेन में और जमीन कब्जा करेगा रूस, जेलेंस्की को पुतिन की चेतावनी

    Thu Dec 18 , 2025
    मॉस्को. रूस (Russia) के राष्ट्रपति (President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन युद्ध (Ukraine war) को लेकर बड़ा और कड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि अगर शांति वार्ता रूस की शर्तों के मुताबिक आगे नहीं बढ़ी तो रूस यूक्रेन में अपने नियंत्रण वाले इलाकों का और विस्तार करेगा। पुतिन ने यह चेतावनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved