
नोटों पर गणेश-लक्ष्मी के चित्र छापने के मामले ने तूल पकड़ा
नई दिल्ली। नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाने की केजरीवाल की मांग के बाद कुमार विश्वास (Kumar Wishvas) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) पर प्रहार करते हुए उन्हें धूर्त बताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा सदी के सबसे बड़े धूर्त से फालतू ही तर्क कर रहे हैं। उसे पता है कि अल्पसंख्यक वोट बैंक में तो अखिलेश, ममता, नीतीश जैसे आधा दर्जन दावेदार हैं। 82 प्रतिशत हिंदू वोट बैंक से आधा भी फंसा लो तो बाकी अल्पसंख्यक तो दुत्कारने पर भी मोदी विरोध में मजबूरी में वोट देंगे ही।
कचरे के ढेर पर केजरीवाल का विरोध
दिल्ली के लैंडफील्ड साइट (ट्रेचिंग ग्राउंड) पर पहुंचने के पहले यहां भाजपा के प्रदर्शनकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। उनके आने से आधे घंटे पहले ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल शर्म करो, वापस जाओ के नारे लगाए। उधर भाजपा के प्रदर्शन और केजरीवाल के दौरे को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved