गाजियाबाद। कवि डॉ. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) को उनके प्रबंधक के मोबाइल पर कॉल कर गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। प्रबंधक की ओर से इंदिरापुरम कोतवाली (Indirapuram Police Station) में शिकायत की गई। पुलिस ने उनकी शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। इंदिरापुरम कोतवाली पहुंचकर पुलिस को आरोपित को नंबर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस जांच में नंबर मुंबई का आया है।
पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि प्रबंधक की ओर से मिली शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नंबर का विवरण और लोकेशन निकलवाई जा रही है। सभी बिंदुओं पर जांच करने में पुलिस की टीमें लगी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved