
नई दिल्ली। राजस्थान (Rajasthan) में एसआई भर्ती-2021 परीक्षा (SI Recruitment-2021 Exam) रद्द होने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सदस्य मंजू शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। मंजू शर्मा देश के प्रसिद्ध कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास की पत्नी हैं। हाल ही में एसआई भर्ती पेपर लीक में मंजू शर्मा का नाम सामने आया था।
आयोग में मंजू शर्मा सदस्य के रूप में कार्यरत थीं। हाईकोर्ट के एसआई भर्ती-2021 परीक्षा रद्द कर दी है। मंजू शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में सुचिता का मानक रखने के लिए पारदर्शिता के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया। उनके खिलाफ कोई जांच लंबित नहीं है। जिस तरह के आरोप लगे हैं उससे मेरी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।
साल 2021 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में आयोजित सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को राजस्थान हाईकोर्ट ने हाल ही में रद्द कर दिया है। इस एसआई भर्ती में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं और धांधलियां सामने आई थीं। हाईकोर्ट ने कहा कि भर्ती का आयोजन करने वाली संस्था राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के कुछ सदस्यों ने ही पेपर लीक करने में भूमिका निभाई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved