
इंदौर। जनवरी में शुरू हो रहे प्रयागराज कुंभ को लेकर पश्चिम रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। महू से इंदौर और प्रयागराज होते हुए बलिया तक जनवरी और फरवरी में दो-दो बार कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी है। यह ट्रेन फतेहाबाद, उज्जैन, विदिशा, बीना के रास्ते प्रयागराज और बलिया तक का सफर तय करेगी। सूत्रों ने बताया कि महू से यह ट्रेन 22, 25 जनवरी, 8 और 22 फरवरी को दोपहर 1.45 बजे चलकर दोपहर 2.30 बजे इंदौर आएगी और 10 मिनट रुककर फतेहाबाद, उज्जैन होते हुए अगले दिन सुबह 10.10 बजे प्रयागराज होते हुए शाम 7.15 बजे बलिया पहुंचेगी।
वापसी में बलिया से यह ट्रेन रात 11.45 बजे चलकर सुबह 10.20 बजे प्रयागराज होते हुए अगले दिन (तीसरे दिन) सुबह 4.50 बजे इंदौर और 5.30 बजे महू पहुंचेगी। ट्रेन में दो जनरल, 12 स्लीपर, एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी और दो एसएलआर समेत 20 कोच होंगे। यह ट्रेन पुराने आईसीएफ रैक से चलाई जाएगी। कुंभ स्पेशल ट्रेन के रिजर्वेशन अभी शुरू नहीं हुए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि दिसंबर अंत तक रिजर्वेशन शुरू हो जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved