img-fluid

11 साल बाद बंद होने जा रहा है कुमकुम भाग्य, जानिए आखिरी एपिसोड के बारे में ?

August 06, 2025

मुंबई। जी टीवी का लोकप्रिय सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ (kumkum bhagya) 11 साल बाद ऑफ एयर होने जा रहा है। ये बात हम नहीं कह रहे हैं। ये बात रिपोर्ट्स में कही जा रही है। कहा जा रहा है कि शो की टीआरपी (TRP) में गिरावट आने के कारण इसे बंद करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, अभी तक तक मेकर्स की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की है।

कौन है लीड एक्टर और एक्ट्रेस?
शो की शुरुआत में श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया ने मेन लीड में थे। इसके बाद कई लीप आए, किरदारों में बदलाव आए और फिर प्रणाली राठौड़ लीड एक्ट्रेस बनीं। उनके साथ नमीक पॉल लीड एक्टर का किरदार निभा रहे हैं।


कब टेलीकास्ट होगा आखिरी एपिसोड?
प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘कुमकुम भाग्य’ का अंतिम एपिसोड 7 सितंबर 2025 को प्रसारित होगा। मेकर्स को शो के लिए नया टाइम स्लॉट 7 बजे का ऑफर किया गया था, लेकिन शो की निर्माता एकता कपूर ने इसे अस्वीकार करते हुए शो को खत्म करने का निर्णय लिया।

‘कुमकुम भाग्य’ की जगह लेगा ये शो
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘कुमकुम भाग्य’ की जगह एक नया टीवी शो ‘गंगा माई की बेटियां’ लेगा। रवि दुबे और सरगुन मेहता के ड्रीमियाता एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस शो में अमनदीप सिद्धू, शीजान खान और शुभांगी लाटकर लीड रोल में हैं।

Share:

  • अटल पेंशन योजना पर गहराया संकट, फंड 70 फीसदी खाली, समिति ने दिया ये सुझाव

    Wed Aug 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । लोकसभा (Lok Sabha) की वित्त संबंधी स्थाई समिति (Committee) ने अटल पेंशन योजना (एपीवाई) (Atal Pension Yojana) का दायरा बढ़ाने की सिफारिश की है। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना के लिए निर्धारित फंड में से सिर्फ 29.19 फीसदी का उपयोग किए जाने पर चिंता जताई है। समिति ने गांवों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved