मुंबई। जी टीवी का लोकप्रिय सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ (kumkum bhagya) 11 साल बाद ऑफ एयर होने जा रहा है। ये बात हम नहीं कह रहे हैं। ये बात रिपोर्ट्स में कही जा रही है। कहा जा रहा है कि शो की टीआरपी (TRP) में गिरावट आने के कारण इसे बंद करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, अभी तक तक मेकर्स की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की है।
कौन है लीड एक्टर और एक्ट्रेस?
शो की शुरुआत में श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया ने मेन लीड में थे। इसके बाद कई लीप आए, किरदारों में बदलाव आए और फिर प्रणाली राठौड़ लीड एक्ट्रेस बनीं। उनके साथ नमीक पॉल लीड एक्टर का किरदार निभा रहे हैं।
कब टेलीकास्ट होगा आखिरी एपिसोड?
प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘कुमकुम भाग्य’ का अंतिम एपिसोड 7 सितंबर 2025 को प्रसारित होगा। मेकर्स को शो के लिए नया टाइम स्लॉट 7 बजे का ऑफर किया गया था, लेकिन शो की निर्माता एकता कपूर ने इसे अस्वीकार करते हुए शो को खत्म करने का निर्णय लिया।
‘कुमकुम भाग्य’ की जगह लेगा ये शो
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘कुमकुम भाग्य’ की जगह एक नया टीवी शो ‘गंगा माई की बेटियां’ लेगा। रवि दुबे और सरगुन मेहता के ड्रीमियाता एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस शो में अमनदीप सिद्धू, शीजान खान और शुभांगी लाटकर लीड रोल में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved