
डेस्क। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को निशाना बनाने वाले पैरोडी गाने को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के खिलाफ विशेषाधिकार हनन (Breach of Privilege) की कार्यवाही जल्द शुरू होगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस मामले में मार्च में बजट सत्र के दौरान भाजपा विधायक प्रवीण दारकर ने कॉमेडियन और शिवसेना की प्रवक्ता सुषमा अंधारे के खिलाफ राज्य विधान परिषद में नोटिस पेश किया था।
मामले पर विधानमंडल सचिव जितेंद्र भोले ने कहा ‘विधान परिषद के अध्यक्ष राम शिंदे ने भाजपा एमएलसी प्रसाद लाड की अध्यक्षता वाली विशेषाधिकार समिति को नोटिस भेज दिया है।’ संपर्क किए जाने पर लाड ने बताया कि उनके नेतृत्व वाली समिति ने विशेषाधिकार हनन नोटिस पर चर्चा करने के लिए बैठक की और उन्होंने कामरा और अंधारे को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved