
इंदौर (Indore)। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) के एक और फेस्टिवल कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल की शुरुआत 17 दिसंबर से होने जा रही है। इस पर्यटन स्थल पर लैंड, एयर और वॉटर बेस्ड एडवेंचर एक्टिविटी के साथ ही जंगल सफारी और नाइट जंगल वॉक के अनुभव भी पर्यटकों को मिलेंगे। यह पहला साल है जब शिवपुरी के पास स्थित कूनो में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड इस तरह के फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है। इसके लिए यहां अत्याधुनिक सुविधाओं वाले 50 टेंट से टेंट सिटी बनाई गई है। यहां कुछ वर्कशॉप भी आयोजित करवाई जाएगी। पर्यटकों को यहां के स्थानीय खान-पान के अलावा स्थानीय संस्कृति से भी परिचित करवाया जाएगा।

प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश में भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों को नए अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न स्तरों पर नवाचार किये जाते रहे हैं। गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल एवं कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल भी इन्हीं प्रयासों के तहत की गई है। कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। कूनो राष्ट्रीय अभ्यारण्य के नजदीक यह फेस्टिवल रोमांच, मनोरंजन और संस्कृति का बेहतरीन तालमेल होगा। जंगल सफारी के दौरान क्षेत्र की समृद्ध वन्यजीव देखने का मौका भी मिलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved