img-fluid

Kuno : आपसी लड़ाई में दक्षिण अफ्रीका से लाया गया अग्नि चीता हुआ घायल

June 28, 2023

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर (Sheopur) में कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) (Kuno National Park -KNP) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से लाया गया अग्नि नामक एक चीता (Agni Cheetah) सोमवार शाम को आपसी लड़ाई में घायल (injured in a fight) हो गया। केएनपी के वनमंडल अधिकारी (डीएफओ) प्रकाश कुमार वर्मा ने मंगलवार को बताया, नामीबिया से लाए गए गौरव और शौर्य और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए अग्नि और वायु नर चीतों के बीच सोमवार की शाम करीब छह बजे केएनपी के मुक्त क्षेत्र में लड़ाई हुई। इस संघर्ष में अग्नि चीता घायल हुआ है, जिसका उपचार किया जा रहा है।


डीएफओ ने बताया कि उसकी हालत ठीक है। वर्मा ने बताया कि संघर्षरत चीतों को छुड़ाने के लिए साइरन बजाया गया और पटाखे छोड़े गए। इसके बाद घायल अग्नि को बेहोश कर उसका उपचार शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि चीतों के बीच इस तरह की लड़ाई सामान्य है। बता दें कि मार्च से अब तक पार्क में जन्मे चार शावकों में से तीन सहित छह चीतों की मौत हो चुकी है।

तीन वयस्क चीतों और तीन शावकों की हो चुकी है मौत
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 17 सितंबर, 2022 को नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीते 18 फरवरी को कूनो में छोड़े गए थे। वहीं, एक मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था, जिसके बाद चीतों की संख्या बढ़कर 24 हो गई थी। लेकिन अब तक तीन वयस्क चीतों और तीन शावकों की मौत हो चुकी है। चीतों की मौत के बाद कूनो पार्क में आवास, शिकार आधार और वन्यजीव प्रबंधन की उपयुक्तता पर विशेषज्ञों ने सवाल उठाए थे।

Share:

  • दो दिवसीय मणिपुर दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, दो महीने की हिंसा में 120 लोगों ने गंवाई जान

    Wed Jun 28 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर (Manipur) दो महीने से हिंसा (violence) की आग में जल रहा है. ऐसे में कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Leader Rahul Gandhi) 29 से 30 जून को मणिपुर दौरे पर होंगे. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर बताया कि राहुल गांधी 29 से 30 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved