
कुपवाड़ा। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) में एक मस्जिद (Mosque) गिराने के दौरान अचानक विस्फोट (Explosion) हो गया। इस हादसे में कम से कम तीन लोग घायल (Three People Injured) हुए हैं। पुरानी मस्जिद में हुए इस विस्फोट से सभी हैरान हैं। पुलिस को मामले की सूचना दी गई है। वहीं, हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के लंगेट हंदवाड़ा इलाके की है। यहां एक पुरानी मस्जिद के ढांचे को गिराने के दौरान हुए रहस्यमयी विस्फोट में कम से कम तीन लोग घायल हो गए।
पुरानी मस्जिद के ढांचे को गिराकर इसे दोबारा से बनाने का काम चल रहा था। इसी बीट रहस्यमयी विस्फोट हुआ। हादसे के समय स्थानीय निवासी मस्जिद का ढांचा गिरा रहे थे। अचानक एक जोरदार धमाका सुनाई दिया, जिससे तीन लोग मौके पर ही घायल हो गए। घायलों को तुरंत एसडीएच लंगेट में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां से एक घायल को जीएमसी हंदवाड़ा में स्थानांतरित कर दिया गया।
पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे हंदवाड़ा जीएमसी रेफर किया गया है। घायलों में 10 साल का बच्चा भी शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved