img-fluid

Kushinagar Airport से उड़ान शुरू करने के लिए बैंकांक एयरवेज आगे आई

February 24, 2021

कुशीनगर । कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उड़ान के लिए लाइसेंस मिलते ही एयरलाइंस कम्पनियां तेज हो गई हैं। थाईलैंड से उड़ान शुरू करने के लिए वहां की बैंकांक एयरवेज ने एयरपोर्ट निदेशक से सम्पर्क साधा है। जल्द ही सर्वे के लिए टीम भेजने की बात कही है। घरेलू विमानन कम्पनियों ने भी बातचीत शुरू कर दी है।


बैंकांक एयरवेज के निदेशक अप्रवासी भारतीय कमलेश चन्द ने बुधवार को एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी से मोबाइल फोन पर बातचीत की। लाइसेंस मिलने की बधाई देते उन्होंने खुशी जाहिर की। उन्होंने फोन पर बेसिक जानकारी हासिल की और सर्वे के लिए थाई टीम को जल्द रवाना करने की बात कही। घरेलू विमानन कम्पनियों में स्पाइस जेट व इंडिगों के अधिकारियों ने भी उड़ान के लिए बातचीत शुरू कर दी है। लाइसेंस मिलने के एक पखवारे पूर्व एयरपोर्ट निदेशक ने विमानन कम्पनियों को उड़ान के लिए आमंत्रण पत्र भेजा था जिसके सकारात्मक परिणाम आने शुरू हो गए हैं। कम्पनियां अब सर्वे के माध्यम से एयरपोर्ट की स्थिति, मौजूदा संसाधन, उड़ान के अनुरूप यात्रियों की संख्या आदि बिंदुओं पर सर्वे करने के बाद फ्लाइट संचालन की योजना बनायेंगी।

इन सभी बिंदुओं पर एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी ने बुधवार को कहा कि बिहार के बेतिया, चंपारण, बगहा, सिवान, गोपालगंज व छपरा व उप्र के देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बलिया के यात्रियों के लिए कुशीनगर एयरपोर्ट काफी मुफीद है। खाड़ी व बौद्ध देशों के यात्री भी लंबे समय से उड़ान का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक समय अवधि के भीतर सब व्यवस्थित हो जाएगा। घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय उड़ान होने लगेंगी।

Share:

  • West Bengal : सीएम ममता की मौजूदगी में तृणमूल में शामिल हुए क्रिकेटर मनोज तिवारी

    Wed Feb 24 , 2021
    कोलकाता । टीम इंडिया के क्रिकेट खिलाड़ी मनोज तिवारी ने राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी है। बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में क्रिकेटर तिवारी ने आखिरकार सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। खुद सीएम बनर्जी ने उन्हें तृणमूल कांग्रेस का झंडा थमाया। हुगली जिले के साहागंज मैदान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved